जितेंद्र, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र तीनों ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार माने जाते हैं. तीनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थीं. हुआ कुछ यूं कि धर्मेंद्र से शादी से पहले ही हेमा मालिनी का नाम जितेंद्र और संजीव कपूर से भी जुड़ चुका था. खबरों की मानें तो एक्टर राजकुमार ने भी हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था. वैसे देखा जाए तो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दोनों ही इंडस्ट्री के बेस्ट कपल माने जाते हैं. रील लाइफ में इनकी जोड़ी जितनी हिट रही उतनी ही असल लाइफ में भी है.
धर्मेंद्र ने कुछ इस तरीके से चली चाल
जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में जितेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता थोड़ा अलग ही रहा था. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. दोनों के परिवार वालों को पता चला तो वह बेहद खुश थे. दोनों परिवारों की सहमति जितेंद्र और हेमा को मिल गई थी. इतना ही नहीं, खबरों के मुताबिक इन दोनों की शादी भी तय कर दी गई थी.
गुपचुप तरीके से शादी करने के लिए मद्रास का एक होटल भी बुक कर दिया गया था. लेकिन शादी का मुहूर्त के वक्त धर्मेंद्र ने कुछ ऐसी चाल चल दी कि शादी उसी वक़्त टूट गई.
शोभा ने मांगी धर्मेंद्र से मदद
दरअसल मद्रास के जिस होटल में जितेंद्र की शादी हो रही थी. उसी होटल में शोभा कपूर की गर्लफ्रेंड (जो अब उनकी पत्नी हैं) ठहरी हुई थीं. शोभा कपूर को जब यह पता चला कि आज ही जितेंद्र और हेमा मालिनी की शादी होने वाली है तो उन्होंने धर्मेंद्र को सारी बातें बता दीं. ये खबर सुनते ही धर्मेंद्र सीधा मद्रास पहुंच गए. वह भी उसी होटल में ठहरे जिसमें जितेंद्र और हेमा की शादी होने वाली थी.
होटल पहुंचने के बाद दोनों ने काफी हंगामा भी किया और शादी टूट गई. फिर साल 1974 में जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी कर ली और धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकर कर लिया था.

जानकारी के लिए बता दें कि आज धर्मेंद्र और हेमा एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर अपनी और धर्मेंद्र के काफी तस्वीरें शेयर करती हैं. जो दर्शकों को काफी पसंद आती हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..