जया बच्चन : बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन वैसे तो किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. हाल ही में उन्होंने शारीरिक आकर्षण पर एक बयान दिया है. जया बच्चन की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है कि वह ऐसा कैसे कह सकती हैं? अजीब बात तो ये है कि यह बात उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपनी ही नातिन नव्या नवेली नंदा से कही है. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि लोगों को सुनकर इतनी हैरानी हुई.
रिश्ते में शारीरिक आकर्षण को बताया अहम
जानकारी के लिए बता दें कि जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने एक पॉडकास्ट शुरू किया है. जिसका नाम है “व्हाट द हेल नव्या” इस पॉडकास्ट की शुरुआत उन्होंन श्वेता नंदा और जया बच्चन के साथ ही की थी. लेकिन नव्या ने अपने शो पर जया बच्चन को फिर से आमंत्रित किया था. बातचीत करते वक्त जब जया से पूछा गया कि रिश्ते में क्या जरूरी है तो उन्होंने शारीरिक आकर्षण को अहम बताया.
जया बच्चन ने कहा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ बातों पर नहीं चल सकता उसके लिए और भी चीजें बेहद जरूरी हैं. जया बच्चन ने इतना तक कह दिया कि उन्हें बिना शादी के बच्चा होने पर भी कोई आपत्ति नहीं है.
रिश्ते की लंबी उम्र के लिए जरूरी है शारीरिक सम्बंध
जया कहती है कि मेरी यह बातें सुनकर लोगों को हैरानी तो होगी लेकिन यह सच है. हमारे समय में यह सब सही नहीं था लेकिन आज की पीढ़ी के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है. कोई भी रिश्ता लंबे समय तक तभी चल सकता है जब दोनों के बीच शारीरिक संबंध अच्छे हों.
जया ने आगे कहा कि हम ऐसा कभी नहीं कर सकते थे लेकिन मेरे बाद की पीढ़ी यानी श्वेता की और नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है. एक रिश्ते में आने के बाद जब आपको लगता है कि आपका रिश्ता नहीं चल पाएगा तो आप उसे बदल भी सकते हैं.
जया ने दिया युवाओं को संदेश
जया ने पॉडकास्ट के द्वारा बताया कि आज की युवा पीढ़ी हर चीज को बहुत अलग तरीके से देखती है. आज के युवाओं के अंदर एक अलग बात है. वह हर रिश्ते में दोस्ती ढूंढते हैं. अगर मैं मां हूं तो मेरे बच्चे पहले मुझ में एक दोस्त चाहेंगे जिससे मैं उन्हें अच्छे से समझ सकूं. मुझे लगता है आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से ही शादी करनी चाहिए और अगर शादी से पहले भी बच्चे हो जाए तो वास्तव में कोई समस्या नहीं होती है.
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मीडिया में जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने एक फोटोग्राफर को कुछ बुरा भला कहा था. हालांकि कुछ समय से देखा जा रहा है कि आए दिन उनका कोई ना कोई बयान वायरल होता ही है. कुछ समय पहले बच्चन परिवार का एक इमोशनल वीडियो “कौन बनेगा करोड़पति” के सेट पर भी देखा गया था. जिसने लोगों के आंखों में आंसू ला दिए थे.
यह भी जरूर पढ़ें
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट