हम सभी किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहे हैं. फर्क़ सिर्फ इतना है कि किसी के चेहरे पर ये परेशानियां दिखतीं हैं और कोई उन्हें छिपाकर मुस्कुराता रहता है. फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे ही बहुत से लोग हैं जो अपनी परेशानी को अपनी मुस्कुराहट से छुपा लेते हैं. ऐसा ही कुछ पा’किस्तानी एक्ट्रेस इमान अली के साथ था. ईमान अली पा’किस्तान की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
इंटरव्यू में किया अपनी बीमारी का खुलासा
ईमान अली दिखने में जितनी फिट लगती है वह उतनी ही भयानक बीमारी से पीड़ित है. उन्होंने कभी किसी को जाहिर नहीं होने दिया कि वह इतनी मुश्किलों का सामना कर रहीं हैं. सारी मुश्किलों को पार करके पा’किस्तान की टॉप एक्ट्रेस बन गई.
जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने फिल्म “खुदा के लिए” से डेब्यू दिया था. इस फिल्म ने उन्हें एक अलग पहचान दी. और लोगों ने इस फिल्म को भी काफी सराहा था. “खुदा के लिए” फिल्म उनके लिए बड़ा ब्रेक थी. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ जिसका जिक्र एक इंटरव्यू में खुद ईमान अली ने किया.
शूटिंग के दौरान पता चली बीमारी
हुआ यूं कि “खुदा के लिए” फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग के दौरान ही अचानक से ईमान अली को दिखना बंद हो गया. वहां पर सभी लोग सुनकर हैरान रह गए. डॉक्टर से चेकअप कराया गया तो पता चला ईमान अली को मल्टीपल स्क्लेरोसिस नाम की बीमारी है. इस बीमारी में शरीर में थकावट सी होने लगती है. पूरे दिन नींद आती है. शूटिंग के दौरान जब उन्हें पता चला तो वह हैरान रह गयीं. लेकिन फिर भी वह नहीं रुकीं.
उन्होंने अपने करियर में लंबी उड़ान भरी. ईमान अली को बचपन से ही दिखने में तकलीफ होती थी. कुछ लोगों को तो लगता था कि वह नशा करती हैं. लेकिन ऐसा नहीं था. वर्क की बात करें तो 19 अक्टूबर को ईमान अली की फिल्म ” टिच बटन” का ट्रेलर रिलीज किया गया है. हाल ही में फिल्म रिलीज होने वाली है. देखना यह है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..