दिखने में कितने बदल गये है भारत के ये 10 प्रसिद्ध पत्रकार

समय के साथ भारतीय पत्रकारिता में काफी बदलाव आए हैं। अब पत्रकारिता केवल एक जन संचार और जागरूकता फैलाने का माध्यम ही नहीं, पैसे कमाने का भी एक जरिया बन गया है। बीते कई सालों में भारत के लोकप्रिय पत्रकारों के लाइफस्टाइल और रहन-सहन में भी इसके चलते काफी बदलाव आए हैं। बदलती पत्रकारिता के साथ पत्रकार भी कफी बदल गए हैं. आज इस लेख में हम टीवी न्यूज़ चैनल के 10 फेमस पत्रकारों की कुछ साल पहले की फोटो और मौजूदा फोटो का एक कॉम्बिनेशन लाए हैं. जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये सभी पहले की अपेक्षा कितनी बदल गए हैं. 1. सुधीर चौधरी
DNA फेम सुधीर चौधरी का पत्रकारिता का सफर जी न्यूज से ही प्रारम्भ हुआ था. हालाँकि सालों तक जी न्यूज़ से जुड़े रहने के बाद उन्होंने ये चैनल छोड़ दिया हैं. 2. रजत शर्मा
‘आपकी अदालत’ से अपनी पेहचान बनाने वाले रजत शर्मा आज इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ बन चुके हैं। उनका शो ‘आज की बात’, प्राईम टाईम के सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक हैं। 3. बरखा दत्त
NDTV के लिए काम कर चुकी बरखा दत्त ने कारगिल युद्ध की रिपोर्टिंग करके पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। एक सामान्य पत्रकार से देश की सबसे प्रचलित पत्रकार बनने का उनका सफर हम सबने देखा हैं। 4. राजदीप सरदेसाई
राजदीप सरदेसाई इंडिया टुडे ग्रुप के सम्मानीय सदस्य हैं। वे इंडिया टुडे के कन्सल्टिंग एडिटर भी रह चुके है। राजदीप पत्रकारिता जगत के जाने माने एंकर हैं। 5. अर्नब गोस्वामी
अपनी एग्रेसिव इस्टाइल पत्रकारिता के लिये जाने जाने वाले अर्नब ने कई मीडिया हाउसेस के लिये काम किया हैं। आज उनका खुद का चैनल – रिपब्लिक भारत हैं, जिसमें वे अपने तरीके की पत्रकारिता पर जोर देते हैं। 6. अंजना ओम कश्यप
आज तक का जाना माना चेहरा, अंजना ओम कश्यप को अपनी निर्भीक पत्रकारिता के लिये जाना जाता हैं। बीते सालों में उनमें व उनकी पत्रकारिता में कफी बदलाव नजर आए हैं। 7. अजीत अंजुम
अजीत अंजुम को एक गुणी और तेज़ पत्रकार माना जाता है, जो अपने सवलों से अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं। उन्होंने न्यूज 24 औरत इंडिया टीवी के लिये मैनेजिंग एडिटर का कार्य किया हैं। 8. श्वेता सिंह
आज तक और इंडिया टुडे ग्रुप का एक औरत प्रमुख चेहरा, श्वेता सिंह को कौन नहीं जानता। श्वेता को सबसे अधिक देश प्रेम सम्बन्धी कार्यक्रमों को होस्ट करते देखा गया हैं। 9. दीपक चौरसिया
अपने बेबाक अंदाज के लिये जाने जाने वाले दीपक चौरसिया ने लगभग सभी मीडिया हाउसेस के लिये काम करता देखा गया हैं। इतने सालों में उनमें जो नहीं बदला वो हैं, उनकी निर्भीक पत्रकारिता। 10. रवीश कुमार
NDTV के रवीश कुमार भारत के सबसे लोकप्रिय पत्रकारों में से एक हैं। उन्हें पत्रकारिता जगत के प्रख्यात ‘रमन मैगसेसे पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया हैं।
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *