Abdu Rozik : बहुत कम उम्र और आकार में छोटे दिखने वाले अब्दु को आज हर कोई जानता है l बिग बॉस सीजन 16 में आकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है l कुछ दिन पहले अब्दु का एक हिन्दी गाना काफी वायरल हुआ लेकिन इस सफ़लता के पीछे का संघर्ष रुला देने वाला है l हाल ही में बिग बॉस के घर में अब्दु रोज़िक और साजिद खान को आपस में बात-चीत करते हुए देखा गया जिसमें अब्दु ने अपने संघर्ष की दास्ताँ साझा की. उन्होंने बताया कैसे उनके शरीर और अर्थिक हालातों ने उनका बचपन छीन लिया l

शरीर बन गया था लोगों के लिए मजाक- Abdu Rozik
यूँ तो बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट छोटा सा दिखता है लेकिन 19 साल के है. और शो में खुद को “छोटा भाईजान” कहते है l अब्दु एक गायक है और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहता है l उन्हें एक ऐसी बीमारी है जो शरीर का विकास नहीं होने देती, जिसमें ह’ड्डियाँ अपने आप ही नष्ट होने लगती हैं और शरीर का आकार बढ़ नहीं पाता, स्कूल के दिनों में छोटा कद होने की वज़ह से ही उनका मज़ाक बनाया जाता था l इसी डर से उन्होंने पढाई छोड़ दी और गायकी की ओर ध्यान लगाया और एक गायक के रूप में अपनी पहचान बनायी l

मूल रूप से अब्दु तजाकिस्तान देश के निवासी है l जहाँ वो Panjakent नाम की प्यारी सी जगह में रहते है l बताते चलें उनके नाम दुनिया का सबसे छोटा सिंगर होने का रिकोर्ड दर्ज है l
घर की टूटी छत के नीचे बीता अब्दु का बचपन
अब्दु को बचपन से खिलौनों का शौक रहा वो जब भी बाहर जाते कोई ना कोई खिलौना जरूर खरीद कर लाते थे l जीवन के सारे संघर्षों और घर की टूटी छत के नीचे उनका पूरा परिवार खुश था l जहां आम इंसान को रहने के लिए एक आलिशान घर चाहिए होता है वहीं अब्दु के घर में सिर्फ एक कमरा था जिसकी छत टूटी हुई थी और बारिश में पानी टपकता रहता था l

अब्दु ने दुनिया को दिखा दिया कि कामयाबी के लिए शरीर का आकार, उम्र और अर्थिक स्थिति मायने नहीं रखती, कामयाब होने का ज़ज्बा हो तो सब कुछ सम्भव है lआपको बता दें अब्दु ना केवल तजाकिस्तान में बल्कि, पूरी दुनिया में एक गायक के तौर पर जाने जाते हैं l अभी अब्दु बॉस सीजन 16 का कॉन्टेस्टेंट बन कर लोगों का प्यार जमकर लूट रहे हैं l
[…] आखिर कैसे छोटे से कमरे में गुजारा करने… […]
[…] आखिर कैसे छोटे से कमरे में गुजारा करने… […]
[…] आखिर कैसे छोटे से कमरे में गुजारा करने… […]