छोटे शहरों से आने के बाद भी इन सितारों ने चलाया छोटे पर्दे पर अपना जादू, देखिये अपने फेवरेट कलाकार को…

TV Shows : ये मायानगरी है. सभी का इम्तिहान लेती है. कोई इस इम्तिहान में फेल होकर वापस अपने शहर की ओर मुड़ जाता है तो कोई इस शहर के इम्तिहान को पास कर लेता है. साथ ही अपने सपने साकार करने का दम रखता है. लेकिन छोटे शहरों से आने वाले कई सितारे ऐसे हैं जो आज छोटे पर्दे के माध्यम से हर व्यक्ति के घर तक पहुंच चुके हैं और जनता के दिलों में अपनी ऐक्टिंग के बल पर अलग छाप छोड़ चुके हैं. चलिए ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जानते हैं जो छोटे शहरों से आए और अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.

शिवांगी जोशी

Shivangi Joshi
Shivangi Joshi

आज कल छोटे पर्दे पर सबसे चर्चित नाम है शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi). छोटी सी उम्र में उन्होंने मायानगरी में अपनी एक अलग पहचान बना ली. जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून की रहने वाली हैं शिवांगी जोशी को शुरुआत में ऐक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. फिर भी शिवांगी ने 2013 में डेब्यू किया. और साल 2016 में उन्हें स्टार प्लस का एक शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ऑफर किया गया. इस शो के जरिए शिवांगी जोशी “नायरा” के रूप में घर-घर में पॉपुलर हो गईं. मोहसिन खान शो में कार्तिक की भूमिका में थे. दर्शकों ने कार्तिक और नायरा की जोड़ी को खूब प्यार दिया.

दिव्यंका त्रिपाठी

Divyanka Tripathi
Divyanka Tripathi

भोपाल की रहने वाली दिव्यंका त्रिपाठी आज महान हस्तियों में से एक हैं. दिव्यंका सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं. ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘बनू मैं तेरी दुल्हन‘ के द्वारा दिव्यंका ने छोटे पर्दे पर एंट्री की. इस सीरिअल में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई. जिसके लिए दिव्यंका को भारतीय टेलीविजन अकादमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लेकिन 2013 में प्रसारित हुए स्टार प्लस के शो “ये है मोहब्बतें” ने दिव्यंका की जिंदगी बदल ली. इसमें उन्होंने इशिता भल्ला का किरदार बखूबी निभाया. स्टार प्लस की इस संस्कारी बहू की लोगों ने जमकर सराहना की.

हिना खान

Hina Khan
Hina Khan

ऐसा कोई घर नहीं जहां “अक्षरा” ने जगह ना बनायी हो. 2009 में स्टार प्लस पर एक शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ प्रसारित हुआ, जिसमें श्री नगर की हिना खान “अक्षरा सिंघानिया” के रोल में नज़र आयी. अक्षरा बनकर उन्होंने दर्शकों का जमकर प्यार लूटा. इसके बाद हिना ने बहुत सारे रियलिटी शो भी किए. खतरों के खिलाडी (आठवाँ सीजन) और बिग बॉस (सीजन 11) दोनों ही सीजन लाजवाब रहे. हिना ने फ़िल्मों में भी अपना हाथ आजमाया. 7 फरवरी 2020 को बॉलीवुड में फ़िल्म ‘हैक्ड’ रिलीज हुई जिसमें हिना खान लीड रोल में थीं. यही नहीं, हिना को बिग बॉस 14 में सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में भी शामिल होने का मौका मिला.

रुबीना दिलैक

सितारों
Rubina Dilaik

हिमाचल प्रदेश के शिमला की रुबीना दिलैक आज हर दिल पर राज कर रही है. रुबीना ने अपना डेब्यू टीवी धारावाहिक “छोटी बहू” से किया. जिसमें उन्होंने राधिका का किरदार निभाया जो एक कृष्ण भक्त थी. उसके बाद “शक्ति- अस्तित्व के एहसास की” में सौम्या सिंह का किरदार निभाकर अलग पहचान बना ली. यही नहीं, 2021 में उन्होंने लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस भी जीत लिया और सुर्खियों में रहीं.

छोटे शहरों से ना जाने कितने लोग सपने लेकर मुंबई आते हैं. ऐक्टिंग की दुनिया मे अपना सिक्का चलाने के लिए कई लोग पूरी मेहनत के साथ जुट जाते हैं और अपनी एक नयी पहचान बना लेते हैं.

यह भी पढ़ें :

अरविंद त्रिवेदी ही नहीं, इन 5 कलाकारों ने भी बखूबी निभाया था रावण का किरदार, हमेशा याद किये जायेंगे

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *