80 के दशक की इन अभिनेत्रियों का जलवा आज तक है बरकरार, तस्वीरें देख इश्क कर बैठेंगे

80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर कई अभिनेत्रियों राज किया. इन अभिनेत्रियों की सुंदरता आज की बड़ी-बड़ी मॉडल को टक्कर देती है. अगर उस समय की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा ग्लैमर नहीं था. फिर भी अपनी सादगी से इन अभिनेत्रियों ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली. आइए जानते हैं कि सी कौन-कौन अभिनेत्रियां थीं जिनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था.

हेमा मालिनी

Hema Malini

अगर खूबसूरती की बात आए तो हेमा मालिनी का नाम सबसे पहले आता है. हेमा मालिनी उस समय की सबसे मशहूर अभिनेत्री थीं. हेमा उस समय ड्रीम गर्ल के नाम से जानी जाती थीं. उस जमाने में भी हेमा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी. फिल्म जगत की ड्रीम गर्ल की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते थे. जानने वाली बात यह है कि आज भी हेमा मालिनी की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है. आज भी उनके लुक और स्माइल के आगे कई अभिनेत्रियां फीकी लगती हैं.

जयाप्रदा

Jaya Prada

अगर खूबसूरती की बात की जाए तो हेमा मालिनी के बाद जयाप्रदा का नाम लिया जाता है. उस समय जयाप्रदा की एक्टिंग का बोलबाला था. उनकी दीवानगी लोगों में इतनी थी कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से सेट पर पैदल चल कर आते थे. जयाप्रदा ने अपनी सुंदरता और अभिनय के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त तक राज किया. एक उम्र के बाद जयाप्रदा ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया और राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ा लिए. हालांकि अब जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं.

पद्मिनी कोल्हापुरी

Padmini Kolhapuri

पद्मिनी कोल्हापुरी ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म “प्रेम रोग” से उन्हें काफी सफलता मिली, लेकिन 1993 से पद्मिनी कोल्हापुरी फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हो गईं. हालांकि पद्मिनी अब रियलिटी शो में नजर आती हैं.

नीलम कोठारी

Neelam Kothari

फिल्म “हम साथ साथ हैं” में दर्शकों का दिल जीतने वाली नीलम कोठारी को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. नीलम ने 1984 में फिल्म “जवानी” से डेब्यू किया था हालांकि नीलम कोठारी अब एक बिजनेस वूमेन बन चुकी हैं. वह एक ज्वेलरी डिज़ाइनर के तौर पर काम करती हैं.

मीनाक्षी शेषाद्री

Meenakshi Shesadri

80 के दशक में सबसे खूबसूरत अदाकारा में मीनाक्षी का नाम लिया जाता है. आज भी उनकी सुंदरता कई एक्ट्रेस पर भारी पड़ती है. मीनाक्षी ने 1980 में “पेंटर बाबू” फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन फिल्म “दामिनी” से उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया.

अमृता सिंह

Amrita Singh

वैसे तो कैरियर के साथ-साथ अमृता पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही थीं. अमृता ने सनी देओल के साथ “बेताब” फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म के सफल होते ही लोगों के दिलों पर राज करने लगीं. अमृता के ऐक्टिंग के मामले में कई एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है लेकिन 1990 में करियर के पीक में होने पर भी उन्होंने सैफ अली खान से शादी कर ली और एक्टिंग को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया. हालांकि अब सैफ अली खान करीना कपूर से शादी कर चुके हैं और अमृता सिंह अलग रह यही हैं. यही वजह है कि अमृता सिंह ने फिल्मों में दुबारा आने का निर्णय लिया.

यह सारी तस्वीरें देखकर आप कह सकते हैं 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर तो नहीं था लेकिन इन अभिनेत्रियों ने अपनी सादगी के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

40 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति के मालिक Ajay Devgan ने बेस्ट ऐक्टर अवार्ड अपने नाम करके मार ली बाज़ी

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *