आयरलैंड और स्कॉटलैंड से शुरू होने वाला यह फेस्टिवल आजकल भारत में भी मनाया जाता है. भूतों और चुड़ैलों का रूप धारण करके इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है. इन दिनों लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ मिलकर कुछ डरावने गेम भी खेलते हैं. पहले यह भारत में नहीं मनाया जाता था लेकिन अब पश्चिमी देशों को कॉपी करने की वजह से भारत में भी यह परंपरा शुरू हो गई है. कोई आम इंसान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी हेलोवीन के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने खुद को कार्टून करैक्टर या फिर चुड़ैल बनाया. आइए इनकी तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.
जान्हवी कपूर
डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर बोनी कपूर और मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपने हेलोवीन लुक को शेयर किया था. जानवी कपूर ने एडम्स फैमिली से मोर्टेशिया का लुक धारण किया था. उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. इसके साथ ही ब्लैक हील्स उन पर काफी जच रही थी. डार्क चॉकलेटी ब्राउन लिपस्टिक के साथ जाह्नवी बहुत अलग दिख रही थीं.
अनन्या पांडे
क्या आप जानते हैं कि करीना कपूर की कभी खुशी कभी गम में अनन्या पांडे ने पू के किरदार को कॉपी किया था. उन्होंने इस लुक से उनके फैंस बहुत खुश नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई थी. अनन्या इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं.
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने अपने बच्चों के साथ हेलोवीन मनाया था. नेहा ने डायन का लुक लिया था. उन्होंने अपनी बेटी को मकड़ी और बेटे गोरिक को कद्दू बनाया था. जानकारी के लिए बता दें कि नेहा धूपिया की बेटी का नाम मेहर है.
नव्या नवेली नंदा
हेलोवीन पार्टी में नव्या नवेली नंदा अलादीन की जैसमिन बनी थी. वह स्काई ब्लू ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थीं.कहने को तो हेलोवीन डे था लेकिन नव्या किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. जानकारी के लिए बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में पॉडकास्ट स्टार्ट किया है जिसका नाम है “व्हाट द हेल नव्या” जिसमें वह फीमेल के कुछ इश्यूज के बारे में पॉडकास्टिंग करती हैं.
सारा अली खान
सारा अली खान हेलोवीन लुक में बहुत कूल नजर आ रहीं थीं. सारा सिल्वर कलर के टॉप और ब्राउन स्कर्ट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. सारा ने इस ड्रेस के साथ बूट पहने थे. उनकी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस तस्वीर को भर भर के लाइक मिल रहे हैं.
आपको बता दें कि अमेरिकी देशों में यह फेस्टिवल पूर्वजों की याद के लिए मनाया जाता है. भूत चुड़ैल और डायन के रूप के साथ-साथ इसमें कभी-कभी लोग कद्दू को खोखला कर के डरावने चेहरे भी बनाते हैं. त्यौहार खत्म होने के बाद कद्दू को पानी में बहा दिया जाता है. कहा जाता है कि हेलोवीन पर लालटेन भी जलाई जाती है. पूर्वजों की आत्मा को रास्ता दिखाने के लिए रोशनी की जरूरत होती है.
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट