गुलशन ग्रोवर : फिल्म इंडस्ट्री में बैडमैन नाम से मशहूर एक्टर गुलशन ग्रोवर को कौन नहीं जानता? केसरिया विलायती, बैडमैन और भी कई तरह के किरदार निभाने वाले गुलशन ग्रोवर को अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में जगह बनाना कोई आम बात नहीं है. यहां कई ऐसे लोग हैं जो छोटे छोटे ऐक्टर को आगे नहीं बढ़ने देते.
गुलशन ग्रोवर ने साइन की शार्ट फिल्म
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले गुलशन ग्रोवर की हिंदुस्तान टाइम्स से बात चीत हुई थी. तब गुलशन ने कहा कि उनको अब शॉर्ट फिल्म ऑफर होने लगी है. हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म “बज गई सीटी” रिलीज हुई है. जिसकी कहानी दिलचस्प है और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी है.
उसमें एक ऐसे चोर की कहानी बतायी है जिसकी उम्र दिन पर दिन कम होती जा रही है. गुलशन ग्रोवर ने इस कहानी को खुद से जुड़ा पाया है. गुलशन ग्रोवर का कहना है कि जिन लोगों की उम्र ढल रही है उन्हें फिल्म में काम करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उम्र के साथ काम करने की क्षमता हुई कम
गुलशन ने कहा कि फिल्म उद्योग में लंबे समय तक रहना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है. यहां पर तो लोगों को काम ही नहीं मिलता. और अगर मिल भी जाए तो काम मिलने के बाद काफी मेहनत भी करनी पड़ती है. कुछ ऐसे एक्टर्स है इनके तलवे चाटने पड़ते हैं.
हालांकि सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग डायरेक्टर ऐसे लोगों को नहीं लेते जो इंडस्ट्री में लंबे समय से काम किए जा रहे हैं. उन्हें लगता है कि लंबे समय से काम करने की क्षमता उम्र के साथ कम होती जाती है. हालांकि गुलशन ने इस बात से साफ़ इंकार किया है कि उन्हें कभी ऐसा कुछ नहीं झेलना पड़ा था.
गुलशन ग्रोवर 400 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक रहा है. गुलशन ने दिल्ली यूनिर्वसिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है. इसके साथ साथ ही उन्होंने थिएटर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..