गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी के बारे में सभी जानते हैं। दोनों ने साथ मे मिलकर करीब 17 फिल्मों में काम किया। गोविंदा के करियर की कई सुपर हिट फिल्में डेविड धवन के साथ आई है। परंतु पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी है। अब दोनों साथ मे फिल्में करना तो दूर, बात भी करना पसंद नही करते। डेविड अब अपने बेटे वरुण धवन के साथ अपनी बनाई फिल्मों का ही रीमेक बनाते फिर रहे हैं वहीं गोविंदा बड़े पर्दे से गायब हैं।
गोविंदा ने दिया था डेविड को मौका
1989 में गोविंदा और संजय दत्त ने ताकतवर नामक फ़िल्म में साथ मे काम किया था। यह डेविड धवन की पहली फ़िल्म थी। गोविंदा बताते हैं कि उन दिनों वे कई पंजाबी लोगों को फ़िल्म जगत में काम दिया करते थे।
संजय दत्त ने गोविंदा से कहा कि डेविड धवन भी पंजाबी है, उसकी मदद कर दे। और इस तरह गोविंदा ने डेविड धवन को फ़िल्म जगत में शुरुआती काम दिलाए।
चश्मे बद्दूर के रीमेक का आईडिया गोविंदा का था
2009 में आई ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ में आखिरी बार डेविड-गोविंदा की जोड़ी साथ नज़र आई थी। उस फिल्म के बाद संजय दत्त ने डेविड धवन के साथ रासकल्स बनाई जो बुरी तरह से फ्लॉप रही। इसके बाद गोविंदा ने डेविड धवन को एक फ़िल्म का सब्जेक्ट बताया। गोविंदा ने आईडिया दिया कि एक पुरानी कल्ट क्लासिक फ़िल्म को फिर से बनाया जा सकता है। यह फ़िल्म थी सई परांजपे की ‘चश्मे बद्दूर’ जो कि 1981 में आई थी। फारुख शेख, दीप्ति नवल और राकेश बेदी अभिनीत यह फ़िल्म बेहद सफल रही थी।
गोविंदा ने चश्मे बद्दूर का सब्जेक्ट बताते हुए यह भी कहा कि पुराने फ़िल्म में ‘सईद जाफरी’ ने जो लल्लन मियाँ का किरदार निभाया था, वह किरदार गोविंदा करेंगे। कुछ दिनों बाद गोविंदा को खबर लगी कि डेविड धवन ने फ़िल्म शुरू कर दी है और फ़िल्म में ऋषि कपूर को ले लिया गया है। गोविंदा ने तुरंत डेविड को डांटने के लिए कॉल किया। डेविड बोले कि – “पहले सुन तो सहीं मैं क्या कर रहा हूँ। कैसे बना रहा हूँ।” गोविंदा ने सुनने से इनकार कर दिया।
जब डेविड ने कहा कि गोविंदा छोटे-मोटे रोल करना शुरू कर दे
एक वक्त गोविंदा ने अपने सेक्रेटरी से डेविड को कॉल लगाने को कहा और फोन स्पीकर में लगाकर उनकी बात सुनी। डेविड बोले, “चीची आजकल बहुत सवाल पूछने लग गया है। अब उसके साथ काम करने का मेरा दिल नही है। उससे कहो कि जो छोटा-मोटा रोल मिल जाये तो कहीं कर ले।” उसके बाद गोविंदा का दिल टूट गया। उन्होंने 6 महीने बाद डेविड को कॉल लगाकर कहा कि जहां शूट कर रहा है वहां आकर फ़िल्म के लिए गेस्ट अपीयरेंस देने के लिए तैयार हूँ। लेकिन डेविड का कॉल नही आया।
गोविंदा ने यहाँ तक कहा कि वह अपने बेटे के साथ भी इतने फ़िल्म नही कर पायेगा, जितनी फिल्में मेरे साथ की है। डेविड धवन की चश्मे बद्दूर अच्छी चली और उनकी जुड़वा 2 भी हिट रही। गोविंदा ने ये बातें बहुत सालों के बाद बोली थी। वहीं, डेविड धवन मीडिया में इसके बारे में कुछ नही बोलते। वे निजी बातों को मीडिया के सामने नही लाना चाहते। दर्शकों को यही उम्मीद है कि डेविड और गोविंदा फिर से एक बार साथ मे नज़र आए.
Also Read