गोविंदा अपने दौर के एक श्रेष्ठ कलाकार रहे हैं. उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था और फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ राजनीति में भी कामयाबी हांसिल की थी. गोविंदा को उनके स्पेशल डांस स्टेप के लिए जाना जाता है, क्योंकि डांस करते वक़्त वह जो एक्सप्रेशंस देते हैं, वह कहीं और नहीं देखे जा सकते.
गोविंदा ने किया जमकर डांस
हाल ही में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ उनका एक वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक, गोविंदा का पूरा परिवार इंडियन आइडल सीजन 13 के दीवाली स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाला है.
बीते कुछ दिनों में ही इंडियन आइडल सीजन 13 का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें सुनीता ऑडियंस से शिकायत करती हैं कि गोविंदा ने उनके साथ कभी कोई डांस नहीं किया. इस पर गोविंदा खुश होकर झट से हाँ कर देते हैं. सेट पर ‘आपके आ जाने’ से गाना प्ले किया जाता है और दोनों साथ में डांस करने लगते हैं. अपने माता पिता का यह रोमांटिक अंदाज देखकर उनकी बेटी टीना आहूजा शर्म की वज़ह से अपना चेहरा ढक लेती हैं.
दिवाली स्पेशल एपिसोड में नजर आया पूरा परिवार
अगर इंडियन आइडल सीजन 13 की बात करें तो इसमें नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज बने हुए हैं वहीं आदित्य नारायण शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. शो में कई सितारे बतौर गेस्ट आते हैं. उसी कड़ी में ही गोविंदा भी अपनी फैमिली के साथ इस शो में नजर आए थे.
इतना ही नहीं गोविंदा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव भी रहते हैं वह एक यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं. जहां वह अपने डांस की वीडियो शेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..