बीते जमाने के सुपरस्टार हीरो और हीरोइन गोविंदा और रानी मुखर्जी के बारे में आप लोग जानते ही होंगे! एक समय था जब गोविंदा और रानी मुखर्जी की जोड़ी को पर्दे पर हिट जोड़ी माना जाता था! इस जोड़ी ने कई फिल्मों में काम भी किया और दर्शकों इस जोड़ी को अच्छा खासा पसंद भी किया! उस समय रानी मुखर्जी की गिनती भी खूबसूरत हीरोइनों में होती थी! दूसरी तरफ गोविंदा कामयाबी के नए मुकाम हासिल कर रहे थे!
दोनों ने साथ में दी कई हित फिल्मे
गोविंदा का करियर अलग ही बुलंदियों पर चल रहा था! उस समय गोविंदा के मुकाबले में कोई भी एक्टर नहीं था! यू तो गोविंदा की गिनती उन हीरो में की जाती है जिनकी अफेयर की खबरें ज्यादा नहीं आयी!
इसके पीछे के दो कारण थे! पहला कारण यही था कि गोविंदा की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी! दूसरा इसका कारण यह भी था कि गोविंदा की गिनती अच्छे इंसानों में होती थी! वह अफेयर जैसी चीजों से हमेशा दूर है!
90 के दशक की सबसे सफल जोड़ियों में से एक
मगर एक ऐसे समय भी आया जब उनके अफेयर की चर्चा रानी मुखर्जी से होने लगी थी! उस वक्त गोविंदा शादीशुदा थे और रानी मुखर्जी की शादी नहीं हुई थी! ऐसे में यह खबर जोर पकड़ रही थी कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से तलाक लेकर रानी मुखर्जी के साथ शादी करेंगे!
हालांकि सुनीता ने कभी इन चीजों के बारे में बाहर आ कर बात नहीं की! यह मामला उस यूं तो काफी उछला था! मगर उस समय यह बातें आई और चली गई!
कई सुपरहिट गाने इनकी फिल्मो के
मीडिया में छपी खबरों के हिसाब से गोविंदा और रानी मुखर्जी एक फ्लैट में रंगे हाथ पकड़े गए थे! हालांकि सुनीता की समझदारी से यह रिश्ता बच गया!
आज गोविंदा और सुनीता दोनों काफी खुश नजर आते हैं और वह ही खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं! सुनीता को काफी अच्छी पत्नी माना जाता है! वह गोविंदा का हर चीज में साथ देती हैं! सभी लोग गोविंदा की पत्नी सुनीता के स्वभाव की तारीफ करते हैं!