जीनत अमान : राजकपूर की सुपरहिट फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली जीनत अमान हिंदी सिनेमा की ग्लैमर गर्ल कही जाती हैं. यह एक ऐसी सुपरहिट फिल्म रही जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. जीनत अमान को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है. उनकी फ़िल्में आज भी बॉलीवुड की श्रेष्ठ फ़िल्मों में शुमार हैं. Satyam Shivam Sundaram साल 1978 में रिलीज की गयी थी.
लोगों के दिलों पर छा गयी रूपा
फिल्म में जीनत अमान का नाम रूपा रखा गया था. रुपा का किरदार इतना पसंद किया गया कि लोग असल जिंदगी में भी उन्हें रूपा नाम से बुलाने लगे थे. हालांकि जीनत आज भी उतनी ही ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती हैं
जितनी वह उस समय में थीं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया था. जहां उन्हें देखकर मीडिया तक दंग रह गयी. इस उम्र में भी जीनत अमान की खूबसूरती देखते नहीं बन रही थी.
जीनत ने लगा दी हिट फ़िल्मों की लाइन
जीनत अमान ने कई फ़िल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन उनकी फिल्म “हरे रामा हरे कृष्णा” , “यादों की बारात” , “रोटी कपड़ा और मकान” , “अजनबी” , “डॉन” , “धरम वीर” , “धुंध” , “कुर्बानी” , “इंसाफ का तराजू” बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.
जानकारी के लिए बता दें कि जीनत अमान की उम्र 70 साल से ज्यादा हो चुकी है. लेकिन उनका अंदाज देख कर उनकी उम्र कोई नहीं बता सकता. एयरपोर्ट पर जब जीनत का देखा गया, वह ब्लैक स्कर्ट और लंबे टॉप में बेहद स्टाइलिश दिख रहीं थीं. ज़ीनत ने अपना फिल्मी करियर में लगातार कई हिट फ़िल्में दीं हैं.
यह भी पढें
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट