जब भी बॉलीवुड में अमीरी की बात होती है तो अक्सर बॉलीवुड हीरो का नाम निकल गए सामने आता है! मगर अमीरी के मामले में हीरोइन भी पीछे नहीं है! बहुत सारी हीरोइनों के पास अच्छी खासी संपत्ति है! यहां पर हम बॉलीवुड की कुछ मशहूर हीरोइनों का जिक्र करेंगे! हम आपको बताएंगे कि किस हीरोइन के पास कितनी ज्यादा संपत्ति है!
आजकल हीरोइनों को भी फिल्मों में अच्छी खासी फीस मिल रही है! इसके अलावा भी हीरोइनों की कमाई के कई जरिए हो गए हैं! विज्ञापन जगत से यह हीरोइनें अच्छी खासी कमाई कर रही है! आजकल सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बदले में भी अच्छी खासी रकम मिलती है!
ऐश्वर्या राय की बात की जाए तो ऐश्वर्या की गिनती टॉप हीरोइनों में होती थी! हालांकि उनके हिस्से में इतनी ज्यादा कामयाब फिल्में नहीं आयी! मगर ऐश्वर्या खुद में एक कामयाब किरदार थी! उनके पास विज्ञापन हमेशा रहे हैं! इसके अलावा उनकी ब्रांड वैल्यू हमेशा बनी हुई थी! आज भी ऐश्वर्या राय की गिनती उन हीरोइनों में होती है जो काम के बदले अच्छा खासा पैसा लेती हैं! एक वेबसाइट के मुताबिक ऐश्वर्या राय के पास 100 मिलियन की संपत्ति है!
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी संपत्ति के मामले में किसी से पीछे नहीं है! उनके पास 46 मिलियन की संपत्ति बताई जाती है! एक फिल्म की फीस ₹15 करोड़ अनुष्का शर्मा चार्ज करती है! विज्ञापन जगत में भी अनुष्का को अच्छी खासी रकम मिलती है!
बॉलीवुड या फिर यूं कहें की हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की गिनती भी अमीर हीरोइन में होती है! आजकल वह डॉलर में कमाई कर रही है! एक वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 70 मिलियन के आसपास बताई जा रही है! और उन्होंने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट कर रखी है!