फिल्मों में अपना रोल निभाने के बाद सदमे में चले गए ये बॉलीवुड के मशहूर सितारे

हर एक एक्टर पर्दे पर अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाना जानता है. इसी कोशिश में कई बार कुछ एक्टर किरदार में इतना घुस जाते हैं कि खुद को उससे अलग होकर कभी नहीं देख पाते. वे किरदार का स्पेशल पर्याय बन जाते हैं और दर्शक भी उन्हें उसी किरदार रूप में याद करने लगते हैं. यह स्थिति कई बार सुकून देह तो होती है, पर कुछ दफा यह बहुत ज्यादा तकलीफदेह हो जाती है कि एक्टर अलग ही सदमे में चला जाता है. क्यूंकि पर्दे पर फिल्म की कहानी को जीवंत करने की कोशिश, एक्टर पर ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से काफी भारी पड़ती है. जाह्नवी कपूर ने बताया कि फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग ने उनकी सेहत पर बहुत गहरा असर डाला है. यहां हम आपको कुछ और बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं जो फिल्मों में रोल निभाने के बाद मानसिक सुकून खो बैठे थे.

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत के दौरान इतना तक कहा कि ‘मिली’ में किरदार निभाने के बाद उनके शरीर और दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ा है. सच्ची घटना पर बनी उनकी फिल्म ‘मिली’ में जाह्नवी ने एक नर्सिंग ग्रेजुएट का रोल निभाया है, जो फ्रीजर में फंसने के बाद खुद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है.

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इतनी ज्यादा तकलीफदेह थी कि उन्हें ठंडी, अंधेरी जगह में बंद होने के बुरे से बुरे सपने आते थे.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ में खौफनाक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने किरदार को ऐसे निभाया, मानो वे खुद ही अलाउद्दीन खिलजी हैं. उन पर किरदार के स्याह पहलुओं का बहुत बुरा असर पड़ा था. रणवीर पर किरदार निभाने के बाद भी उसका बुरा असर काफी समय तक बना रहा.

रणवीर के बर्ताव पर अलाउद्दीन खिलजी के व्यवहार और तौर-तरीके का असर हर किसी को दिखा. तब एक्टर ने अपने कुछ दोस्तों की सलाह ली और एक प्रोफेशनल की मदद मांगी.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने बीते सालों एक खुलासा किया था कि ‘छपाक’ में उनकी भूमिका ने उनकी मानसिक सेहत पर बहुत बुरा असर डाला था.

एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान इतना तक कहा था कि मुझे फिल्म में इस्तेमाल किए गए प्रोस्थेटिक्स को पूरी तरह से जलाना पड़ा, क्योंकि इसने मुझ पर उस तरह का असर डाला, जैसा मैंने पहले कभी कहीं भी अनुभव नहीं किया था.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘एनएच 10’ में सबसे बेहतरीन एक्टिंग की थी, लेकिन यह उनके लिए भावनात्मक रूप से पूरी तरह थका देने वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने एक्ट्रेस के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया था. स्टार ने खुलासा किया था कि जब वे अपने रोल के साथ छेड़छाड़ करने वाले सीन की शूटिंग कर रही थी, तब वे एक अलग अवसाद में थीं.

एक्ट्रेस ने एक बातचीत में कहा था, ‘ऐसे सीन को शूट करना उनके लिए बेहद दर्दनाक है.’

प्रियंका चोपड़ा

संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ में bajirao की पत्नी काशी की भूमिका निभाने के बाद प्रियंका चोपड़ा की मानसिक सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा था.

एक्ट्रेस ने अपनी बेचैन करने वाली भूमिका के बारे में खुलासा किया था कि काशी के डायलॉग बोलने से भी उनका मजबूत दिल टूट जाता था, क्योंकि वह एक समय बहुत संवेदनशील इंसान थीं. काशी का किरदार निभाना उनके लिए काफी मुश्किल रहा था.

Also Read

भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *