राजू श्रीवास्तव : “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” और “कॉमेडी सर्कस” सहित कई लोकप्रिय टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव हमेशा से ही लोगों को हंसाने में कामयाब रहे थे. हालांकि जिस वक्त वह टीवी इंडस्ट्री में आए उनके पास कुछ भी नहीं था, ना ही रहने के लिए घर, ना ही खाने के लिए खाना और ना ही कोई रोजगार. फिर भी अपनी मेहनत और लगन के चलते कम समय उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया. अपने शुरूआती दौर में राजू श्रीवास्तव एक महान हस्ती के कर्ज दार हो गये थे. जिसका जिक्र कॉमेडियन ने खुद किया था.
अमिताभ बच्चन को मानते थे अपना आदर्श
बचपन से ही राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन बहुत पसंद थे. वह उन्हें अपना आदर्श मानते थे इसलिए मुंबई आने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करना शुरू कर दिया जिससे उन्हें पैसे कमाने में कुछ मदद मिल मिली.

राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि उन्हें पहला मौका मिमिक्री करने का मिला था. फेमस होने का केवल यही कारण था कि उन्होंने मिमिक्री के लिए अमिताभ बच्चन को चुना जबकि उस वक्त लोग दिलीप कुमार, सत्रुघन सेना और देवानंद की नकल किया करते थे.
मिमिक्री के जरिए कमाया पैसा
खबरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव के पास खाने को खाना भी नहीं था और ना ही उनके पास इतने रुपए थे. हालांकि मिमिक्री में उन्हें 50 या 100 रुपये मिल जाते थे जिससे वह अपने लिए खाना ले आते थे. राजू कहते हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन की वजह से ही खाना नसीब हुआ था इसलिए अमिताभ के वह हमेशा कर्जदार रहेंगे.
जीवन के आखिरी दिनों में सुनी बिग बी की आवाज
जब राजू अपने आखिरी दिनों से लड़ रहे थे तो बिग बी ने उनका हालचाल जाने के लिए उन्हें मैसेज किए. लेकिन उनका फोन बंद था. फोन ऑन करने पर, परिवार वालों ने बिग बी से ऑडियो भेजने की दरख्वास्त की जिससे राजू उनकी आवाज सुन सकें.

कहते हैं ना, कुछ चीजें हमारे हाथ में नही होतीं. २ महीने पहले दिल का दौरा पड़ने से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन 41 दिनों की लडाई के बाद दिल्ली में उनका निधन हो गया. जानकारी के लिए बता दें राजू ने अपने जीवन में कई कॉमेडी शोज किए इसके अलावा बिग बॉस सीजन 3 में भी कंटेंस्टेंट रह चुके हैं उन्होंने मूवी “बाजीगर” और “मुंबई टू गोवा” में भी काफी अच्छा किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें :
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..