Divya bharti Death Case : महज 16 वर्ष की उम्र में मुंबई में जन्मी दिव्या भारती ने अपनी खूबसूरती के दम पर एक अलग ही पहचान बना ली थी. बॉलीवुड में उन्हें फिल्म “विश्वात्मा” से सफ़लता मिलती गयी. उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. ” शोला और शबनम “, ” दीवाना ” जैसी कई हिट फ़िल्में देकर बॉलीवुड पर राज करने लगीं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के लिए फिल्म फेअर अवार्ड भी दिया गया. लेकिन 1993 में इस अभिनेत्री की रहस्यमयी मौत ने सभी को चौंका दिया.
16 साल की उम्र में Divya bharti
दिव्या अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वज़ह से सुर्खियों में रहीं. उन दिनों दिव्या को “बॉलीवुड की गुड़िया” का दर्जा दिया गया था. एक ओर जहां दिव्या सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गयी थीं वहीं दूसरी ओर अपनी निजी जिंदगी की लडाई हार रहीं थीं. दिव्या ने 16 साल की उम्र से ही ऐक्टिंग शुरू कर दी थी. अपने इस छोटे से फिल्मी सफर में उन्होंने वो मुकाम बनाया जो कई अभिनेत्रियों के लिए सपना होता है.

शादी के कुछ महीनों बाद हुई रहस्यमयी मौत
दिव्या ने 20 मई 1992 को बॉलीवुड के चर्चित प्रड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी की. शादी के बाद दिव्या ने इस्लाम धर्म अपनाकर “सना” नाम रख लिया. साजिद नहीं चाहते थे कि उनकी शादी की बात मीडिया में पता चले. अगर ऐसा हुआ तो उनके फिल्मी करिअर पर बहुत फर्क़ पड़ेगा. लेकिन दिव्या सभी को बताने की जिद लेकर बैठी थीं. सूत्रों की मानें तो दिव्या शादी के बाद भी तनाव में रहती थी. इसे दूर करने के लिए वो शराब भी लेने लगीं.

दुनिया को तगड़ा झटका तब लगा जब उनके मौत की खबर अचानक सामने आयी. 5 अप्रैल 1993 को उनकी मौत हो गयी. मीडिया के मुताबिक, दिव्या की मौत माले पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिरने के कारण हुई थी. कई लोगों ने इसे एक साजिश करार दे दिया. लेकिन पुलिस ने 1998 में दिव्या का केस हमेशा के लिए बंद कर दिया. उनकी मौत आज भी बॉलीवुड की एक रहस्यमयी पहेली बनी हुई है.
[…] […]
[…] […]