Chhella Show : भारतीय सिनेमा में आए दिन कई फ़िल्में रिलीज होती हैं लेकिन अगर वो ऑस्कर में चयनित हो जायें, तो उन फ़िल्मों की बात ही अलग होती है. हालांकि ऑस्कर के लिए काफी फ़िल्में जैसे “मदर इंडिया”, “सलाम बॉम्बे”, “गली बॉय’ नॉमिनेट हुई, पर ऑस्कर नहीं जीत पायीं. लेकिन Slumdog Millionaire ने ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक गुजराती फिल्म के बारे में जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. नॉमिनेशन के बाद से फिल्म Chhella Show काफी चर्चा में है.
एक अच्छे फार्मासिस्ट हैं दिपेन
दिपेन अहमदाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना करिअर करीबन 25 साल पहले शुरू किया था. वह एक अच्छे फार्मासिस्ट हैं. लेकिन उन्हें बचपन से ही ऐक्टिंग का शौक रहा है. अभी दिपेन कई गुजराती टीवी सीरिअल और थिएटर के किये काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.”

इंडिया टुडे से बात करते वक़्त दिपेन रावल बहुत खुश थे. पहली बार कोई गुजराती फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. फिल्म के बारे में दिपेन कह्ते हैं कि इसमें वह एक पिता बने हैं जो अपने पुत्र को उसका पसंदीदा काम करने से रोकता है. लेकिन समय बीत जाने पर समझ आता है कि उनका बेटा सही था.
सेट पर शेर से हुआ सामना
अपनी शूटिंग की यादों को ताजा करते हुए रावल ने बताया कि उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. फिल्म की शूटिंग गुजरात के अमरेली, धारी में हो रही थी. अचानक सेट पर शेर आ गए. भारी बारिश होने लगी फिर भी शूटिंग जारी रही थी.

यह कहानी अपने आप में एक आत्मकथा है.” दीपेन रावल को पूरा विश्वास है कि ऑस्कर पुरस्कार वही जीतेंगे. उन्होंने कहा, “यह ऑस्कर में चयनित हुई पहली गुजराती फिल्म है. मुझे फ़िल्म से बहुत उम्मीद है. हमारी फिल्म इस बार ऑस्कर पुरस्कार जीतेगी और हमारे देश को गौरवान्वित करेगी.”
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..