27 साल बाद शाहरुख खान की डीडीएलजे कर गई लाखों की कमाई

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने हाल ही में अपने 57 साल पूरे किए हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन एक खास अंदाज में बनाया था. दुनिया भर के कई सेलिब्रिटीज ने उनको बधाइयां भी दीं. फेंस की बधाई की तो लाइन लगी हुई थी. इसलिए उनके जन्मदिन के दिन देशभर में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म डीडीएलजे को फिर से रिलीज किया गया. दोबारा से रिलीज करने के बाद भी फिल्म ने शानदार कमाई कर डाली.

साल 1995 में हुई थी पहली रिलीज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 1995 में पहली बार यह फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त डीडीएलजे ने बड़े पर्दे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. तब शाहरुख खान सिर्फ 27 साल के थे. उस फिल्म से उनकी फैंस की संख्या में आज तक बढ़ोतरी हो रही है. 27 साल बाद फिर से जब इस फिल्म को रिलीज किया गया तो इस फिल्म ने ₹2500000 की कमाई कर डाली.

आपको बता दें कि आईनॉक्स में साढ़े पांच लाख, मल्टीप्लेक्स में साढ़े चार लाख, और पीवीआर में इस फिल्म ने पूरे साढ़े 13 लाख कमाये थे.

काजोल और शाहरुख की जोड़ी रही थी हिट

आपको बता दें कि उस समय काजोल और शाहरुख की जोड़ी हिट जोड़ियों में से एक थी. उन दोनों की सारी फिल्में जब भी रिलीज होती थी, हमेशा ब्लॉकबस्टर ही जाती थी. फिल्म “कुछ कुछ होता है” भी इनमें से एक थी. कुछ साल पहले दोनों की एक फिल्म “दिलवाले” बनाई गई उसने भी बॉक्स ऑफिस के काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज भी इनके फैंस दोनों को साथ में देखना ही पसंद करते हैं. क्योंकि यह दोनों पहले भी कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल की अगली फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और दूसरी और शाहरुख अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं.

Also Read

जानिए क्या है इंडिया के आयरनमैन मिलिंद सोमन की डाइट….

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *