पिछले दशक के सबसे बेहतर अभिनेता रह चुके दिलीप कुमार ने हम सभी को अलविदा कह गया। दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को सुबह लगभग 7:30 बजे हुआ। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रह चुके दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर जिले में हुआ था।
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युनुस खान था, मगर वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिलीप कुमार के नाम से जाने जाते थे। दिलीप कुमार की फिल्में और उनकी अदाकारी आज भी लोगों के मन को लुभाती है। भले ही आज दिलीप कुमार हमारे बीच न हो, मगर वो अपनी अदाकारी से हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे।
दिलीप कुमार की पहली फिल्म “ज्वार भाटा” थी, जो सन् 1944 में आई थी। इसके बाद दिलीप कुमार ने अंदाज, आन, और दाग जैसी बेमिसाल फिल्मे की। सन् 1955 में फिल्म “देवदास” में अभिनय करने के बाद उनकी काफी सराहना की गई । 1976 में फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने फिल्म “क्रांति” के साथ बॉलीवुड में जोरदार एंट्री की थी।
करोड़ो की संपत्ति के मालिक दिलीप कुमार मुंबई में बांद्रा के पाली हिल में एक आलीशान बंगले में रहते थे। जिसकी कीमत लगभग 370 करोड़ की है। दिलीप कुमार का बंगला किसी महल से कम नहीं है।
सफेद संगमरमर की कारीगरी और नायाब फर्नीचर , बंगले की खूबसूरती में चार चांद लगाते है। काफी विवादों में रह चुके इस 2,000 वर्ग मीटर के बंगले का अधिकार अंत में दिलीप कुमार और उनकी पत्नी को ही मिला।
दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने इस बंगले को आपने तरीके से सजाया है। दिलीप कुमार के बंगले के आस पास कई बड़े बॉलीवुड कलाकार जैसे संजय दत्त, ऋषि कपूर और अमीर खान का भी घर है।
अपने जीवन का ज्यादातर समय इसी बंगले में बीता चुके दिलीप कुमार को इस बंगले से बहुत लगाव था। उन्होंने अपनी जवानी से लेकर बुढापे तक की जिंदगी का सफर इसी बंगले में पूरा किया।