धर्मेंद्र : फिल्म इंडस्ट्री में “ड्रीम गर्ल” के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. जब हेमा फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं तब वह 14 साल की थीं. देखते ही देखते वह इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल बन गईं. अपनी खूबसूरती के साथ- साथ रिलेशनशिप की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहीं. जानकारी के लिए बता दें कि 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी रचा ली. आइए आज आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
शूटिंग के दौरान आई नजदीकियां
के. ए. अब्बास की फिल्म के प्रीमियम के दौरान हेमा को स्टेज पर बुलाया गया था. जहां धर्मेंद्र ने पहली बार हेमा मालिनी को देखा और अपना दिल हार बैठे. धर्मेंद्र ने हेमा को देखकर कहा कि “कुड़ी बड़ी चंगी लग रही है” लेकिन हेमा ने इस बात को पूरी तरीके से इग्नोर कर दिया. जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की पहली फिल्म “तुम हसीन मैं जवान” थी.

दोनों की मुलाकात इसी सेट पर हुई थी. शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक दूसरे के लिए सीरियस हो गए. यह सारा किस्सा हेमा ने अपनी किताब में लिखा है. हालांकि सेट पर धर्मेंद्र ने सभी के सामने हेमा से पूछा था कि क्या वह उनसे प्यार करती है.
धर्मेंद्र ने बदल दिया अपना धर्म
बताते चलें कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. कम लोगों को पता है, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से हुई थी. जिससे उनके चार बच्चे थे. इसलिए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का साथ होना नामुमकिन था. धर्म सकंट ये था कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी से भी अलग नहीं होना चाहते थे. इसी बीच हेमा मालिनी के पिता की मृत्यु के बाद वह अकेली हो गई थी.

धर्मेंद्र से उनका अकेलापन नहीं देखा गया और उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया. क्योंकि वह दूसरी शादी नहीं कर सकते थे इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया. और फिर शादी कर ली. उन्हें अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखना पड़ा था. इस तरह दोनों के प्यार को एक मुकाम गया. केवल धर्मेंद्र और हेमा ही नहीं, ऋषि कपूर- नीतू सिंह ,आदित्य चोपड़ा -रानी मुखर्जी , रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन सभी की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री के सेट पर ही बनी हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. जिन्हें फैन्स से बहुत प्यार मिलता है.आज की तारीख में हेमा मालिनी सफल अभिनेत्री और डायरेक्टर ही नहीं एक अच्छी पॉलीटिशियन भी है जो बीजेपी पार्टी की सदस्या हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..