CID शो के दया को नहीं मिल रहा काम, मजबूरी में करना पद रहा ये काम

सीआईडी टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय धरावाहिकों में से एक हैं, इसके आलावा वह सबसे लंबे चलने वाले सीरियल में भी शामिल हैं. शो के एक-एक किरदार को फैन्स काफी पसंद करते हैं. जिसमें एक बड़ा नाम दया हैं. ये दया नाम का किरदार सीआईडी में दरवाजा तोड़ने के लिए जाना जाता था.

सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले अभिनेता का असली नाम दयानंद शेट्टी हैं. हाल ही में ये अभिनेता अपनी पार्टी के कारण सुर्ख़ियों में आया था. उनके जन्मदिन की पार्टी में उनके काफी दोस्त और रिश्तेदार एन्जॉय करते हुए दिखाई दिए थे.

दया को लोग अकसर सीआईडी के लिए ही याद करते हैं हालाँकि इस अभिनेता ने सिंघम, दिलजले और जॉनी गद्दार सहित कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया हैं. हालंकि उन्हें लोकप्रियता सीआईडी से मिली थी.

सीआईडी सीरियल में दयानंद शेट्टी ने एक बेहद दमदार किरदार निभाया हैं. उनके डायलॉग्स और एक्शन सीन फैन्स को काफी पसंद आते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था, कि “सीआईडी में उन्हें काफी फेमस टीम मिलने के कारण उन्हें कई बार बड़े-बड़े शो में बुलाया गया.” शो में दया को अकसर दरवाजा तोड़ने हुए देखा जाता था. यही कारण हैं की एक बार इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि सीआईडी शो के दौरान तुमने कितने दरवाजे तोड़े?. इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्होंने कई दरवाजे तोड़े हालंकि उन्होंने इनका रिकॉर्ड नहीं रखा. उनका कहना हैं कि अगर इसका रिकॉर्ड होता तो आज ये गिनीज बुक में दर्ज होता क्योंकि वह साल 1998 से दरवाजा तोड़ते आ रहे हैं.

अभिनेता दयानंद शेट्टी साल 2019 में आखिरी बार सीआईडी में दिखाई दिए थे. सबसे हैरानी वाली बात ये हैं कि इस शो के बाद उन्होंने कभी किसी भी तरह का कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया हैं. हालाँकि इतना जरुर कहा जा सकता हैं कि जल्द ही ये अभिनेता फिल्म या सीरियल में जरुर दिखाई देगा.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *