90 के दशक के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता चंकी पांडे आज भले ही अपने कॉमिक सेंस के लिए मशहूर हों लेकिन एक समय था जब लड़कियां उन्हें मार देती थीं। खासकर जब चंकी पांडे ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो वह अपने हेयरस्टाइल और लुक को लेकर काफी चर्चा में रहे।
दशकों बाद का जमाना बदल गया है और अब चंकी की जगह उनकी दोनों बेटियां अपने लुक्स और स्टाइल से लोगों को दीवाना बना रही हैं. आपको बता दें कि चंकी पांडे की बड़ी बेटी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही अपने क्यूट लुक से सभी का दिल जीत लिया है, वहीं बटाउन में उनकी छोटी बहन रायसा पांडे की खूबसूरती की भी चर्चा हो रही है.

खास बात यह है कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या और रायसा की उम्र में करीब 5 साल का अंतर है। 18 साल की रायसा फिलहाल फिल्मी दुनिया की लाइमलाइट से दूर हैं और हाल ही में उच्च शिक्षा के लिए विदेश गई हैं। लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड फैंस तक जरूर पहुंचती हैं।
दरअसल हाल ही में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रायसा अपनी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रही हैं इसलिए उन्हें नहीं पता कि वह रायसा के बिना कैसे रह सकती हैं। इस वीडियो में अनन्या अपनी छोटी बहन पर खूब प्यार बरसाती नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि रायसा खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस साल राखी में रायसा ने बहन अनन्या के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
बता दें कि रायसा इस साल 18 साल की हो गई हैं और उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही रायसा नेटिज़न्स के ध्यान में आईं और तब से उनकी सुंदरता चर्चा का एक आम विषय बन गई है।
दरअसल लोग रायसा की प्राकृतिक सुंदरता और मासूमियत के कायल हो रहे हैं. वैसे जो लोग रायसा की क्यूटनेस से मंत्रमुग्ध हैं उन्हें बता दें कि रायसा एक ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं और कम उम्र से ही ताइक्वांडो में कई गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.