एक साधारण इंसान से सेलिब्रिटी बनने के सफर में फैंस का बहुत बड़ा रोल होता है. फैंस हमेशा अपने रोल मॉडल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. फिर चाहे उनके बचपन की फोटो हो या प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कोई भी वीडियो, अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में हर तरह की जानकारी भी रखते हैं और हर सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.
मीडिया पर छाई है ब्लैक एंड वाइट तस्वीर
हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर वायरल हुई है, यह तस्वीर देख कर लोग उनका नाम पता करने की भरपूर कोशिश में हैं. आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर छाई हुई इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में एक बच्ची है. इस बच्ची की क्यूटेस्ट स्माइल देखते देखते किसी को भी प्यार हो सकता है. बच्ची ने अपने दोनों होठों को बड़ी मासूमियत से दबा रखा है. इस तस्वीर को देखकर आप भी पहचान नहीं पा रहे होंगे.
जूही चावला की स्माइल पर आज भी फिदा है कई लोग
चलिए आपकी इस दुविधा को दूर कर ही देते हैं यह और कोई नहीं बल्कि जानी मानी चुलबुली अदा वाली जूही चावला है. जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थी. जूही चावला की स्माइल पर हर कोई फिदा था. जूही की शादी एक बिजनेसमैन से हुई जिनसे इनके एक बेटा अर्जुन और बेटी जानवी मेहता हैं. उन्हें कार का भी काफी शौक है, उनके पास एक जगुआर भी है. इसके अलावा अपने पति और शाहरुख खान के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम की मालकिन भी हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि जूही चावला अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता भी हैं. 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब भी जीता था. फिल्म इंडस्ट्री में जूही 18 साल की उम्र से ही ऐक्टिव हैं. उनकी फिल्म इश्क़ ने काफी सफ़लता भी हांसिल की थी.
आज भी जूही अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज अक्सर पोस्ट करती रहती हैं. बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज हश हश रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ साथ सोहा अली खान, आयशा जुल्का, करिश्मा तन्ना और कृतिका कामरा भी दिखाई दी थीं. इस सीरीज में जूही चावला के रोल को दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा था और उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी.
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..