भारतीय टीम के मैच वीनर गेंदबाज युजुवेन्द्र चहल का अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में पादार्पण ज़िमबाम्बे के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रिय में 11 जून, 2016 को हुआ। उसके बाद टी 20 अंतरराष्ट्रिय में भी उनका पादर्पण जिम्बाम्बे के ही खिलाफ 19 जून, 2016 में हुआ।
चहल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही अपना जादू बिखेरना शुरु कर दिया था। भारत के लिये खेलते हुए, फिरकी गेंदबाज युजी चहल ने शानदार प्रदर्शन करके कई बड़े मैच जिताए हैं।”

रिकार्ड और ट्राफी
30 वर्षीय चहल अपनी शानदार गेंदबाजी तकनीक के साथ-साथ, फील्ड पर अपने दिमाग का भी भरपूर इस्तमाल करते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि – युजी छक्के खाने से नहीं डरते। अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही चहल ने 2017 में इंगलैंड के खिलाफ भारत के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट लेकर भारत की मैच में शानदार वापसी कराई थी।
युजुवेन्द्र चहल को अकसर अपने बॉलींग पार्टनर कुलदीप यादव के साथ मिलकर कई सफलताएं हासिल करते देखा गया हैं। चहल ने एक कैलेण्डर ईयर में सबसे ज्यादा 23 विकेट 2017 में लिये हैं। चहल IPL में रॉयल चैलेन्जर्स बैन्ग्लोर की और से खेलते हैं। चहल को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रिय में 3 ,टी 20 अंतरराष्ट्रिय में 3, और IPL में भी 3 मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार मिले हैं।
चहल की सम्पत्ति और कमाई
2021 में क्रिकेटर युजी चहल की नेट वर्थ $4 मिलियन यानी ₹30 करोड़ आंकी गई हैं। चहल की कमाई का मुख्य स्त्रोत बीसीसीआई फीस, IPL फीस और चहल की ब्रांड प्रमोशन हैं। उनकी सालाना कमाई करीब ₹10-₹12 करोड़ हैं।
चहल बीसीसीआई से अनुबंध के अनुसार भारतीय टीम के ‘बी’ श्रेणी के खिलाड़ी हैं। उन्हें बीसीसीआई की और से सालाना 4 करोड़ बतौर फीस प्राप्त होते हैं। चहल IPL में लंबे समय से RCB की ओर से खेलते आ रहे हैं, जिसके एक सीजन के लिये उन्हें लगभग ₹8 करोड़ मिलते हैं।
इसके अलावा युजी कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। वे फैमस स्पोर्टींग ब्रांड नाइकी, डेन्टल क्लोव और एक्यूव्यू के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके अलावा वे IPL के दौरान अपने सह खिलाड़ियों के साथ कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं। चहल के पास दिल्ली में अपना एक शानदार घर भी हैं।
ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की तरह चहल को भी महंगी गाड़ियों का काफी शौक हैं। हालही में उन्होंने अपने कार्स के कलेक्शन में एक और लक्सरी कार शामिल की हैं। चहल ने नई पोर्श गाड़ी ली हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी। इसके अलावा चहल के पास लैंबोर्गिनी और रोल्स रॉयस जैसी अन्य लक्सरी गाड़ियां भी हैं।
पिछले साल ही चहल ने अपनी गर्लफ्रेंड और डांसर धनश्री वर्मा से शादी कर ली थी। दोनों अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साथ में कई तस्वीरें सझा करते रहते हैं।
चहल अपने खेल के अलावा, अपने खुशनुमा और मस्तीभरे अंदाज के लिये भी पसंद किये जाते हैं। आपने अकसर चहल को मैच के बाद चहल टीवी के जरिये खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा होगा।