हर दिन सोशल मीडिया पर शादी के अनगिनत वीडियो अपलोड किए जाते हैं, पर हाल ही में शादी का एक स्पेशल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा – दुल्हन ने अपनी ही शादी की स्टेज को अखाड़े में तब्दील कर दिया है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि दूल्हा दुल्हन वरमाला के समय स्टेज पर खड़े थे. जय माला के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाने की एक रस्म होनी थी. लेकिन इस रस्म की जगह आपसी मार पीट ने ले ली. हालांकि लोगों को ये वीडियो हंसने पर मजबूर कर रहा है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर खड़े हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाने की कोशिश में हैं. पहले दूल्हा, दुल्हन को मिठाई खिलाता है. परंतु दुल्हन खाने से इनकार कर देती है. दूल्हा फिर से कहता है कि खाओ ना! लेकिन दुल्हन मिठाई के लिए फिर मना कर देती है. इस बार दूल्हा चिल्ला कर फिर से कहता है कि अरे, खाओ ना! तेज आवाज सुनकर दुल्हन रोने लगती है और जबरदस्ती मिठाई मिठाई खा लेती है.
फिर वीडियो एक मजेदार ट्विस्ट ले लेता है क्यूंकि अब बारी आती है दूल्हे की. अब दुल्हन, दूल्हे को मिठाई खिलाने की कोशिश करती है. और इस बार दूल्हा खाने से इनकार करता है. आसपास खड़े लोग मजे लेने लगते हैं और चिल्ला कर दूल्हे से कह्ते हैं अरे खाओ ना! ये देखकर दूल्हा गुस्सा हो जाता है. तभी दुल्हन को अपना बदला लेने का मौका मिल जाता है और वह दूल्हे को जबरदस्ती मिठाई खिलाने लगती है. फिर भी ना खाने पर उसके मुंह में मिठाई ठूस देती है.
ऐसी हरकतें देखकर दूल्हा सभी के सामने दूल्हन को थप्पड़ जड़ देता है. फिर हमारी दूल्हन भी कहा पीछे रहने वाली है. वह भी पलट कर एक जोरदार थप्पड़ लगा देती है. देखते ही देखते स्टेज लड़ाई का अखाड़े में तबदील हो जाती है. और दोनों एक दूसरे से मारपीट करना शुरू कर देते हैं.
दरअसल इस वीडियो को पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह ने अपने instagram अकाउंट पर शेयर किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारतीय शादी की ही वीडियो है. इस वीडियो पर लोगों ने काफी सारे कमेंट भी किए हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो मे दूल्हा- दुल्हन की फाइट देख कर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे.
देखे वायरल विडियो..
Wedding gone Wrong 👹 pic.twitter.com/cx2NohrKbz
— Tarek Fatah (@TarekFatah) October 6, 2022
जानिए रणबीर कपूर की किस बात पर दादा राज कपूर और करीना कपूर ने दिया शॉक्ड रिएक्शन, देखें viral video