छोटे पर्दे का धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ वर्तमान में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाले फॅमिली सीरियल में से एक है. सालों से इस शो में फैन्स के दिलों में जगह बनाई हुई हैं. धारावाहिक का एक-एक किरदार आज सिर्फ इसी शो के कारण पहचाने जाने लगा हैं.
शो का एक प्रमुख किरदार तारक मेहता हैं. इस किरदार को शैलेश लोढ़ा ने निभाया हैं. सीरियल में तारक मेहता की पत्नी का किरदार अंजलि ने निभाया हैं लेकिन आज इस लेख में हम शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ खूबसूरत वाइफ के बारे में कुछ अनजानी बातें जानेगे.

तारक मेहता शैलेश लोढ़ा की रियल वाइफ स्वाति लोढ़ा हैं. उनकी पत्नी हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. शैलेश एक तरफ बेहद मंजे हुए अभिनेता हैं जबकि उनकी पत्नी स्वाति एक्टिंग दुनिया से काफी दूरियां बनाए हुए हैं. अभिनेता की पत्नी स्वाति बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी एजुकेटेड भी हैं. स्वाति ने मैनेजमेंट के क्षेत्र में पीएचडी की हुई हैं.
शैलेश लोढ़ा के पत्नी स्वाती न केवल एक मैनेजमेंट स्वॉलर हैं, बल्कि अबतक के अपने करियर में कई किताबे भी लिखी हैं. दरअसल वह एक सफल लेखिका भी हैं. इसके आलावा वह कई सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान भी देती रहती हैं.

शैलेश लोढ़ा की खुबसूरत पत्नी के आलावा उनकी बेटी भी काफी ब्यूटीफुल और क्यूट है. शैलेश की बेटी का नाम स्वरा है. मजेदार बात हैं कि स्वारा भी अपनी मां की तरह ही एक लेखिका हैं. दरअसल स्वरा ने लिखने की कला अपने माँ से ही सीखी है. जब भी स्वरा कुछ लिख रही होती हैं तब उनकी माँ उनका पूरा सहयोग करती हैं.
तारक मेहता की पत्नी स्वाति अब तक 4 किताबें लिख चुकी हैं. स्वाति कई विषयों के साथ ही पेरेंटिंग जैसे विषय पर भी कई लोगों को प्रेरित करती हैं. कुछ समय पहले ही तारक मेहता की रियल पत्नी ने स्वरा की एक किताब लिखने में मदद की थी. इस किताब का नाम ’54 Reasons Why Parent’s Suck!’ है. माता पिता की तरह ही स्वरा भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद कम करती हैं.