51 साल की तब्बू ने अपने से आधी उम्र के लड़के के साथ किया बेड शेयर, इंडस्ट्री में मचा तहलका, जानिए कौन है यह अभिनेता

तब्बू :  फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्ड सींस का होना कोई नई बात नहीं हैं. आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू के साथ हो रहा है, तब्बू अपनी एक वेब सीरीज के कुछ सींस को लेकर चर्चा में हैं. बड़े ही ताज्जुब की बात है कि 51 साल की उम्र के बावजूद भी तब्बू इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल वह अपनी नई सीरीज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है.

कौन है यह अभिनेता

Ishan Khattar

इस वेब सीरीज में तब्बू ने 26 साल के एक अभिनेता के साथ काफी बोल्ड सीन दिए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह अभिनेता कोई और नहीं शाहिद कपूर के छोटा भाई इशान खट्टर हैं. मीडिया के अनुसार, तब्बू की इस वेब सीरीज में फिल्माए गए बोल्ड सीन को देखना हर किसी के बस की बात नहीं है.

एक नोबेल पर आधारित है कहानी

यह वेब सीरीज विक्रम सेठ की एक नोबल पर आधारित है. इसकी कहानी वाकई में शानदार है. लेकिन इस फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड सीन दे दिए दे दिए गए हैं. यह कहानी असल में 25 के दशक के उत्तर प्रदेश की कुछ झलकियां दिखाती है. इसमें तब्बू ने देह व्यापार करने वाली औरत की भूमिका निभाई है.

मीडिया के अनुसार, तब्बू की इस वेब सीरीज में फिल्माए गए बोल्ड सीन को देखना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. कुछ लोगों को तब्बू का किरदार काफी पसंद आया है, लेकिन दूसरी ओर कुछ लोगों ने आलोचना भी की है. तब्बू के कुछ फैंस ने यहां तक कहा कि उन्हें तब्बू से ऐसे किरदार निभाने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी.

पिछले दिनों तब्बू की भूलभुलैया 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और तब्बू की एक्टिंग को भी काफी सराहना मिली. फिलहाल तब्बू अपनी आगामी फिल्म दृश्यम 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं जानकारी के लिए बता दें कि दृश्यम 2, साल 2015 में आई हुई दृश्यम का ही सीक्वल है.

यह भी पढ़ें

दीपिका से लेकर आलिया तक…ये बॉलीवुड सेलेब्‍स डिप्रेशन का हुए थे शिकार, चौंका सकते हैं कई नाम

Sagar kawade
Sagar kawade

A Content Writer is a professional who writes informative and engaging articles to help brands showcase their products. They write on a range of subjects and are responsible for creating the best possible written or visual content, from blog posts to press releases.

Articles: 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *