बॉलीवुड में कोई न कोई विवाद तो हमेशा ही रहता है लेकिन, यह खबरें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि करिअर के साथ साथ रिश्तों को संभालना कोई आसान काम नहीं है. कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ इतनी बेकाबू हो जाती है कि वो अपने पार्टनर पर ही हाथ उठा देती है. कुछ ऐसी ही हरकतें कई बड़ी अभिनेत्रियाँ भी कर चुकी है, जिनमें कंगना रनौत और ऐश्वर्या जैसी ऐक्ट्रेस शामिल है….
कंगना रनौत ( Kangna Ranout )

बहुत कम लोगों को पता होगा कि कंगना रनौत ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली पर बुरा बर्ताव करने के लिए कई आरोप लगाए थे. कंगना के अनुसार आदित्य उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे लेकिन, दूसरी ओर आदित्य पंचोली का कहना था कि कंगना को कोई दिमाग की प्रॉब्लम थी. वह कभी भी किसी पर भी हाथ उठा देती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी.
प्रीति जिंटा ( Preeti Zinta )

बॉलीवुड में प्रीति जिंटा को “डिंपल गर्ल” के नाम से भी जाना जाता है खबरों के अनुसार प्रीति साल 2005 में नेस वाडिया को डेट कर रही थीं. एक दिन दोनों में पब्लिकली हाथापाई हो गई उस दिन के बाद से दोनों एक साथ कभी नहीं दिखे.
करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor )

कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर को कौन नहीं जानता, किसी समय पर करिश्मा बॉलीवुड की जान हुआ करती थीं. बताया जाता है कि इनकी शादी संजय संजय कपूर से हुई थी लेकिन जिंदगी में दोनों का साथ कुछ ही वक्त तक था और दोनों अलग हो गए. दोनों ने एक दूसरे पर हाथापाई का आरोप भी लगाया था.
दीपशिखा नागपाल ( Deepshikha Nagpal )

दीपशिखा की खूबसूरती किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं है. खबरों की मानें, तो दीपशिखा ने भी अपने पति केशव अरोड़ा के साथ मारपीट की थी हालांकि, दीपशिखा ने पहले अपने पति पर आरोप लगाया था कि केशव उनके साथ मारपीट करते हैं परंतु अब दोनों अलग-अलग रहते हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ( Ashwarya Rai Bachchan )

ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या एक समय पर रिश्ते में थे लेकिन, इनका रिश्ता बहुत आगे तक नहीं चल पाया. सलमान खान ने ऐश्वर्या को पाने की जिद ठान ली थी. कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. ऐश्वर्या ने सलमान खान के खिलाफ F’IR दर्ज कर दी थी और थप्पड़ भी मारा था.
40 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति के मालिक Ajay Devgan ने बेस्ट ऐक्टर अवार्ड अपने नाम करके मार ली बाज़ी