बॉलीवुड की 5 खूबसूरत हसीनाएं जो अपने बॉयफ्रेंड को सरेआम पीट चुकी हैं, जानिए क्या है पूरा सच

बॉलीवुड में कोई न कोई विवाद तो हमेशा ही रहता है लेकिन, यह खबरें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि करिअर के साथ साथ रिश्तों को संभालना कोई आसान काम नहीं है. कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ इतनी बेकाबू हो जाती है कि वो अपने पार्टनर पर ही हाथ उठा देती है. कुछ ऐसी ही हरकतें कई बड़ी अभिनेत्रियाँ भी कर चुकी है, जिनमें कंगना रनौत और ऐश्वर्या जैसी ऐक्ट्रेस शामिल है….

कंगना रनौत ( Kangna Ranout )

Kangana Ranout with Aditya Panchauli

बहुत कम लोगों को पता होगा कि कंगना रनौत ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली पर बुरा बर्ताव करने के लिए कई आरोप लगाए थे. कंगना के अनुसार आदित्य उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे लेकिन, दूसरी ओर आदित्य पंचोली का कहना था कि कंगना को कोई दिमाग की प्रॉब्लम थी. वह कभी भी किसी पर भी हाथ उठा देती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी.

प्रीति जिंटा ( Preeti Zinta )

Preeti Zinta with Naice Wadia

बॉलीवुड में प्रीति जिंटा को “डिंपल गर्ल” के नाम से भी जाना जाता है खबरों के अनुसार प्रीति साल 2005 में नेस वाडिया को डेट कर रही थीं. एक दिन दोनों में पब्लिकली हाथापाई हो गई उस दिन के बाद से दोनों एक साथ कभी नहीं दिखे.

करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor )

Karishma Kapoor with Sanjay Kapoor

कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर को कौन नहीं जानता, किसी समय पर करिश्मा बॉलीवुड की जान हुआ करती थीं. बताया जाता है कि इनकी शादी संजय संजय कपूर से हुई थी लेकिन जिंदगी में दोनों का साथ कुछ ही वक्त तक था और दोनों अलग हो गए. दोनों ने एक दूसरे पर हाथापाई का आरोप भी लगाया था.

दीपशिखा नागपाल ( Deepshikha Nagpal )

Deepshikha Nagpal with Keshav Arora

दीपशिखा की खूबसूरती किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं है. खबरों की मानें, तो दीपशिखा ने भी अपने पति केशव अरोड़ा के साथ मारपीट की थी हालांकि, दीपशिखा ने पहले अपने पति पर आरोप लगाया था कि केशव उनके साथ मारपीट करते हैं परंतु अब दोनों अलग-अलग रहते हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन ( Ashwarya Rai Bachchan )

Ashwarya Rai Bachchan with Salman Khan

ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या एक समय पर रिश्ते में थे लेकिन, इनका रिश्ता बहुत आगे तक नहीं चल पाया. सलमान खान ने ऐश्वर्या को पाने की जिद ठान ली थी. कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. ऐश्वर्या ने सलमान खान के खिलाफ F’IR दर्ज कर दी थी और थप्पड़ भी मारा था.

40 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति के मालिक Ajay Devgan ने बेस्ट ऐक्टर अवार्ड अपने नाम करके मार ली बाज़ी

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *