Bigg Boss 16 के घर में टीवी की “इमली” सुम्बुल ने अपने से 19 साल बड़े ऐक्टर के साथ बना लिया लव एंगल

Big Boss 16 : बिग बॉस 16 का घर हो और लव एंगल ना बने! ऐसा बिल्कुल भी सम्भव नहीं है. बिग बॉस 16 शुरू होने के साथ ही अपने दर्शकों को एंटरटेनमेंट की का डबल डोज दे रहा है. शो में जहां छोटा से अब्दु सभी का दिल जीत रहे हैं वहीं दूसरी और कुछ ऐसे भी कॉन्टेस्टेंट हैं जो रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. फिर चाहे वो अंकित और प्रियंका हों या फिर सुम्बुल और शालीन. हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया जिसमें सुम्बुल घरवालों के सामने रोती हुई दिख रही हैं.

Sumbul Touqeer निभा चुकी हैं एक टीवी शो में ‘इमली’ का किरदार

big boss 16
Sumbul Touqeer

सुम्बुल को तो आप सभी जानते होंगे. सुम्बुल ने एक टीवी शो में ‘इमली’ का किरदार निभाया है. लोगों के बीच इस किरदार की वज़ह से सुम्बुल काफी पॉपुलर भी हैं. Big Boss 16 में सुम्बुल की एंट्री के साथ ही लोगों ने मान लिया कि ये एक्ट्रेस शो जीत जाएगी. हालांकि, शुरुआत के कुछ दिन सुम्बुल कहीं नजर ही नहीं आ रहीं थीं.

Big Boss 16 में Sumbul Touqeer का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लेटेस्ट प्रोमो में सुम्बुल साजिद खान, अब्दु और गोरी नगौरी के साथ हैं. वह रो रोकर कह बार बार यही रहीं हैं कि सब उन्हें बच्ची समझते हैं. सब उन्हें पीठ पीछे नासमझ कह्ते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सुम्बुल और शालीन को लेकर घर में तरह तरह की बातें शुरू हो चुकीं हैं. हाल ही में शो में देखा गया कि कैसे टीना दत्ता ने शालीन और Sumbul Touqeer के बीच हुई दोस्ती की बातों में दिलचस्पी ले रही हैं.

sumbul touqeer
Shalin and Sumbul

और आखिरकार टीना ने सुम्बुल के बारे में, शालीन से पूँछ ही लिया, टीना की ये बात सुनकर शालीन हैरान हो गए और सुम्बुल को बच्ची बताने लगे. इसके अलावा मान्यता को भी यह कह्ते हुए सुना गया है कि शो में शालीन और सुम्बुल, सिद्धार्थ और शहनाज की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. मान्या ने ये भी कहा कि सिद्धार्थ और शहनाज कोई नहीं बन सकता, वो कपल सबसे अलग था. वो कपल एक दूसरे के लिए जान भी देने को तैयार था.

फ़िलहाल दर्शक इस लव एंगल को एंजॉय कर रहे हैं. शालीन और सुम्बुल के बीच सिर्फ दोस्ती है या कुछ और, ये तो शो खत्म होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़िए :

आखिर कैसे छोटे से कमरे में गुजारा करने वाले Abdu Rozik बन गये बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट, खुद बताई दर्दभरी दास्तान

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *