कलर्स का एक ऐसा टेलीविजन शो है जिसे करोड़ों की संख्या में लोग आज भी देखते हैं और प्यार देते हैं. आपको बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का अभी सीजन 16 चल रहा है. जिसमें कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो लोगों को बहुत पसंद हैं और कुछ बहुत ज्यादा नापसंद. आइए जानते हैं कौन हैं वो खास जोड़ियां जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आयीं थीं.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
बिग बॉस के सीजन 15 के कंटेस्टेंट रह चुके करण कुंद्रा और विजेता रह चुकी तेजस्वी प्रकाश को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था. अक्सर देखा गया है कि बिग बॉस की कुछ जोड़ियां घर से बाहर निकलते ही टूट जाती हैं.
लेकिन तेजस्वी और करण बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर आने के बाद भी यह दोनों साथ हैं. लोगों ने इनकी जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया था.
अली गोनी और जैस्मिन
बिग बॉस की सिर्फ एक ही ऐसी लव स्टोरी थी जिसे देखकर सलमान भी रो गए थे, वह थी अली और जैस्मिन की लव स्टोरी. बता दें कि यह दोनों बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट थे.
इन दोनों की जोड़ी को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते थे. आपको याद होगा कि बिग बॉस के एपिसोड में जैस्मिन के घर से बाहर होने पर जब अली बहुत ज्यादा रोए थे तो इस एपिसोड ने सभी दर्शकों को emotional करने के साथ साथ रुला दिया था. इतना ही नहीं घर से बाहर जाने के बाद भी दोनों साथ हैं.
युविका और प्रिंस
आपको याद हो तो युविका और प्रिंस बिग बॉस के सीजन 9 में आए थे. पति-पत्नी की इस जोड़ी को हर किसी ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था. जहां तक वह एपिसोड सभी को याद होगा. जब प्रिंस ने युविका से खुले आम अपने प्यार का इजहार किया था.
शहनाज़ और सिद्धार्थ
बिग बॉस के सीजन 13 में आए शहनाज़ और सिद्धार्थ की जोड़ी अमर हो गयी है. लोग उन्हें बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं. सीजन 13 में शहनाज़ की क्यूटनेस ने सभी के दिल में जगह बना ली थी.
इनकी जोड़ी दर्शकों में बहुत ज्यादा चर्चित थी और सच कहें तो यह जोड़ी आज अमर हो चुकी है.
Also Read
भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज