अब्दु रोज़िक : बिग बॉस 16 को अभी केवल एक हफ्ता हुआ है और अब्दु रोज़िक हर दिल में अपनी जगह बना चुके हैं. सिर्फ भारत और तजाकिस्तान ही नहीं अन्य देशों में भी अब्दु की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है. यहां तक कि सलमान खान को भी अब्दु बेहद पसंद है. अभी हाल ही में, अब्दु अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में स्कूल के दिनों को याद करते हुए दिखाई दिए. अब्दु ने बताया कि कैसे छोटी हाइट की वजह से उन्हें स्कूल में परेशानियां झेलनी पड़ती थीं.
स्कूल में एक लड़की ने की बेवजह शिकायत
एक किस्सा याद करते हुए अब्दु कहते हैं – “एक बार हमारे स्कूल में एक गेम ऑर्गेनाइज किया गया था. जिसमें गलती से एक लड़की पर मैंने कागज का टुकड़ा फेंक दिया. उस लड़की ने मेरी शिकायत एक टीचर से कर दी थी, टीचर ने मुझे बुरी तरीके से पीट दिया. मेरा कान और मुंह दोनों ही सूज गए थे और मुझे काफी चोटें लगी थी.

स्कूल के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था लेकिन, जैसे जैसे मेरी उम्र बढ़ने लगी, मेरे शरीर का आकार मेरे लिए एक परेशानी बनने लगा और चीजें खराब होती गई. हालांकि, मेरे क्लासमेट्स बहुत अच्छे थे पर, सीनियर्स मुझे परेशान किया करते थे. छोटी हाइट होने के कारण वह मुझे रास्ते में रोककर पीट दिया करते थे. मैं कभी कुछ नहीं कर पाता था. मैं बस इतना सोचता था कि भगवान सब कुछ देखता है वो मेरे साथ न्याय जरूर करेगा. अब्दु रोज़िक अपने स्कूल की यादों को जिंदगी की सबसे खराब यादें मानते हैं.
बहुत मुश्किल रहा बाजारों से बिग बॉस तक का सफर
अब्दु ने इंटरव्यू में अपनी सिंगिंग के सफर के बारे में भी काफी सारी बातें बताई कि उन्हें सिंगिंग बचपन से ही बहुत ज्यादा पसंद है. महज 7 साल की उम्र में ही अब्दु ने गाना शुरू कर दिया था. शुरुआत में उन्हें कोई नहीं जानता था इसलिए बाजारों में जाकर गाना गाते थे लेकिन, आज अपनी इस मेहनत के दम पर अब्दु तजाकिस्तान के फेमस रैपर और सिंगर हैं. हाल ही में उन्होंने अपना पहला हिंदी सॉन्ग छोटा भाई जान रिलीज किया है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज के समय में अब्दु तजाकिस्तान के मशहूर सेलेब्स में गिने जाते हैं. उनके चाहने वालों की संख्या मिलियंस में हो चुकी है. फ़िलहाल अब्दु बिग बॉस 16 में दर्शकों का जमकर प्यार बटोर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..