आचार्य चाणक्य और उनकी नीतियां आप सभी जानते होंगे आचार्य चाणक्य की ज्यादातर नीतियां पुरुष जीवन के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर कोई पुरुष आचार्य चाणक्य की नीतियों का अनुसरण कर ले तो वह अपने जीवन को काफी सुखी और सफल बना सकता है. आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में पुरुषों के लिए ऐसे ही कुछ गुण बताए गए हैं अगर कोई अनुसरण कर ले तो उसके घर वाले खुश रह सकेंगे. चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि यह गुण अगर किसी पुरुष में होते हैं तो उस परिवार में खुशियां और संपन्नता हमेशा रहेगी.
पुरुष को सतर्क रहना चाहिए
आपने अक्सर देखा होगा कि कुत्ता चाहे कितनी भी गहरी नींद में हो हमेशा सतर्क रहता है. हल्की सी आवाज से उठ जाता है. चाणक्य नीति के अनुसार पुरुष को भी ठीक वैसा ही सतर्क रहना चाहिए. अगर उसमें यह गुण है तो वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा भी आसानी से कर सकेगा और शत्रु को हमेशा पराजित कर पाएगा.
पुरुष को बफादार होना चाहिए
पुरुष को वफादार भी होना चाहिए. आपने बचपन से पढ़ा ही होगा कि ऐसा कौन सा जानवर है जो सबसे ज्यादा वफादार होता है. इसके ज़वाब में नाम हमेशा कुत्ते का लिया जाता है. पुरुष को भी अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहना चाहिए और अपने कार्यों के प्रति भी वफादार रहना चाहिए.
पुरुष को संतुष्ट रहना चाहिए
चाणक्य नीति के अनुसार पुरुष को ज्यादा से ज्यादा परिश्रम करना चाहिए और उसे जितना भी धन मिले उससे संतुष्ट भी रहना चाहिए. जिस प्रकार किसी कुत्ते को जितना भोजन दिया जाता है वह संतुष्ट रहता है. इसी प्रकार कोई पुरुष मेहनत करता है तो उसे मेहनत से जितना भी धन मिलता है वह संतुष्ट होकर परिवार का पालन पोषण कर सकता है. ऐसे पुरुषों को सफलता भी जल्दी मिलती है.
पुरुषों में वीरता होनी चाहिए
अगर कोई जानवर सबसे ज्यादा वीर और निडर है तो वह कुत्ता होता है. वह अपने मालिक की रक्षा के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकता है. ठीक वैसे ही चाणक्य नीति में आचार्य का कहना है कि पुरुष को वीर होना चाहिए. जरूरत पड़ने पर उसे अपने परिवार और पत्नी की रक्षा करनी चाहिए. उनके लिए जरूरत पड़ने पर जीवन दांव पर भी लगाना पड़े तो भी कोई बड़ी बात नहीं है.
परिवार को खुश रखना
खुशियों का बात की जाए तो पुरुष को चाहिए कि वह अपनी पत्नी और परिवार दोनों को ही संतुष्ट रखे. जो शारीरिक और मानसिक रूप से दुर्बल ना हो. और कभी भी खुद को अपने परिवार से अलग ना समझे. यही कुछ गुण हैं जिनको अपनाने से पुरुष अपने घर को खुश रख सकता है.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन