बप्पी लहरी के गाने गाकर लोग मांगने लगे राशन, दयनीय हो गयी स्थिति…

संगीतकार बप्पी लहरी को तो आप सभी अच्छे से जानते होंगे. साल 1982 में एक सुपरहिट गाना “जिम्मी जिम्मी आजा आजा” जो डिस्को डांसर मूवी से था. आपको बता दें कि चीन में सरकार का विरोध करने के लिए यही गाना गाया गया था. लोग बप्पी लहरी का यह गाना गाकर सरकार का विरोध कर रहे थे. य़ह गाना बप्पी लहरी ने लिखा था. लेकिन पार्वती खान ने गाया था. जि मी जि मी का मतलब है -” मुझे चावल दे, दो मुझे चावल दे दो” क्योंकि उस समय लॉक डाउन में राशन से संबंधित दिक्कतें ज्यादा आ रही थीं. इसलिए लोग खाली बर्तन लेकर यही गाना गाते हुए दिख रहे थे.

जानकारी के लिए बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनिंग ने कोविड-19 को लेकर कई नीतियां लागू कीं थीं. लोगों ने उनकी कुछ नीतियों का विरोध करने के लिए यही गाना गाना शुरू कर दिया. हालांकि सरकार ने लोगों के विरोध पर एक रिएक्शन भी दिया. लोगों ने यहां तक कि शी को हटाने के नारे भी लगाने शुरू कर दिए. केवल इस गाने को ही नहीं बल्कि 1950 और 60 के दशक में 3 इडियट, हिंदी मीडियम, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार इन फिल्मों को भी बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली थी.

आपको बता दें कि बप्पी लहरी भारत के प्रसिद्ध संगीतकार रहे थे. सोने के गहनों से लदा हुए इंसान की चमक दमक अगर देखनी हो तो बप्पी लहरी में ही देखने को मिलती थी. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि बप्पी लहरी का असली नाम लोकेश लाहिड़ी था. उन्होंने अपनी 3 साल की उम्र में तबला बजाना सीख लिया था. 14 साल में उन्होंने अपना पहला गाना गाया था. बप्पी भले ही देखने में बड़ी बड़ी चमक-दमक वाले इंसान थे लेकिन वह सादगी से भरपूर और गंभीर भी थे. 16 फरवरी 2022 को इन्होंने उस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

Also Read

जानिए क्या है इंडिया के आयरनमैन मिलिंद सोमन की डाइट….

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *