सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आ चुकीं मुन्नी अब बड़ी हो गई हैं। इस फिल्म में मुन्नी की मासूमियत और हाथ उठाकर अपनी बात रखने का अंदाज हर किसी को पसंद आया था।
‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के बाद अगर किसी के बारे में सबसे ज्यादा बात हुई है, तो वो हैं उनकी मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा। हर्षाली ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ हालिया तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और लोग ताज्जुब कर रहे हैं कि मुन्नी इतनी बड़ी हो गई है। तस्वीरों में देखिए अब कैसी दिखती हैं मुन्नी…
हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 2008 में हुआ था। बजरंगी भाईजान की रिलीज के वक्त उनकी उम्र केवल 7 साल की थी। ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी अब 12 साल की हो चुकी हैं। इन पांच साल में उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है। जिस वक्त वह इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी उस वक्त वह महज 7 साल की थीं। सलमान खान की मुन्नी काफी स्टाइलिश हो गई हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं।
इसी बीच फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने भी सबको जन्माष्टमी की बधाई दी है। हर्षाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हर्षाली भगवान श्रीकृष्ण के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्षाली ने फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘श्री कृष्णा गोविद, हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवः ‘, जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं’। हर्षाली के इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत मुन्नी’, तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘वाह मुन्नी।’