तलाक के बाद एक बार फिर प्यार में पड़े मशहूर रैपर बादशाह, कर रहे हैं बेहद खूबसूरत पंजाबी एक्ट्रेस को डेट

बादशाह : सिंगर बादशाह के बारे में कौन नहीं जानता. उनके तडकते भडकते रैप, यूथ को काफी पसंद आते हैं. वहीं दूसरी ओर अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो बादशाह अपनी पहली पत्नी जैसमिन से 2 साल पहले अलग हो चुके हैं. लेकिन फिर भी खुद को दिल से सिंगल ही मानते हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो एक खूबसूरत पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को लगभग 1 साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि बादशाह ने इस बारे में कभी खुलकर कोई बात नहीं बताई. परंतु दोनों को साथ में काफी बार देखा गया है.

बादशाह आज भी बताते हैं खुद को सिंगल

रैपर बादशाह ने कुछ दिनों पहले एक वेब सीरीज “फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” की थी. इस वेब सीरीज में उनका कैमियो का रोल भी था. बातचीत के दौरान बादशाह ने खुद को सिंगल बताया था, लेकिन बाद में उड़ती खबरों से पता चला कि वह ईशा को डेट कर रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक़ इन दोनों की दोस्ती नार्मल फ्रेंड की तरह शुरू हुई थी. धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई और वो दोस्ती प्यार में बदल गयी.

Badshah

रखना चाहते हैं अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट

सिंगर बादशाह अपनी पहली पत्नी जैसमिन से 2 साल पहले तलाक ले चुके हैं. इसलिए तलाक के बाद अभी तक बादशाह सिंगल का टैग लगाए हुए हैं. वह ईशा को करीब 1 साल से डेट कर रहे हैं लेकिन अपने कुछ पर्सनल रीजन की वज़ह से वो इस रिलेशनशिप को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं.

Badshah-Isha

खबरों के मुताबिक, बादशाह रिलेशनशिप के बारे में अपने घरवालों को भी बता चुके हैं. उनके घरवाले इस रिश्ते से भी बेहद खुश हैं. बादशाह की शादी पहले भी हो चुकी थी. हालांकि, 2019 में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और तलाक की खबरें सामने आयीं. पहली पत्नि से बादशाह की एक बेटी भी है. परंतु कोरोना महामारी के बाद, जैस्मीन अपनी बेटी के साथ लंदन चली गईं.

यह भी पढ़ें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *