Hema Malini : रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी दर्शकों के मन में बसी हुई है. 80 के दशक में पहली बार प्रसारित इस टीवी शो ने देश भर में लोकप्रियता हासिल की थी. इस सीरियल के हर किरदार को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. जितनी प्रशंसा राम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल को मिली, उतना ही प्यार रावण बने अरविंद त्रिवेदी ने बटोर लिया था. अरविंद ने अभिनय से सभी को चौंका दिया था.
Hema Malini को एक के बाद एक 20 थप्पड़ मारे
अरविंद त्रिवेदी ने ‘रामायण’ के अलावा और भी कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया था. उनके कई चर्चे सिनेमा जगत में काफी मशहूर हैं। लेकिन क्या आप उनका ये सच जानते हैं कि एक बार अवरिंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को एक के बाद एक 20 थप्पड़ मारे थे. तो फिर आइए, आज हम आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं.
जानिए क्या था पूरा वाक्या

दरअसल, 70s में एक फिल्म रिलीज की गई ‘हम तेरे आशिक हैं’, जिसमें हेमा मालिनी और जितेंद्र की जोड़ी सफल जोड़ी के रूप में सामने आई थी। इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी को भी एक रोल दिया गया था. शूट के समय एक सीन फ़िल्माया जाना था, जिसमें अरविंद को Hema Malini के गाल पर जोरदार थप्पड़ मारना था.
उस वक़्त हेमा मालिनी एक सुपरहिट अभिनेत्री बन चुकी थीं. अरविंद ये सीन शूट करने में काफी देर तक झिझकते रहे. हेमा ने उन्हें कई बार समझाया कि आप ये समझो कोई आम इंसान आपके सामने खड़ा है, लेकिन फिर भी अरविंद की झिझक खत्म नहीं हो रही थी. इस सीन को पूरा करने के लिए अरविंद को 20 टेक लेने पड़े थे. तब कहीं जाकर ये सीन पूरा हुआ था.
प्रेम सागर ने किया था खुलासा

इस बात का खुलासा प्रेम सागर ने किया था. दरअसल प्रेम सागर, रामानंद सागर के बेटे हैं. प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि अरविंद त्रिवेदी रामायण में “केवट” के रोल के लिए ऑडिशन देने आते थे, लेकिन उनकी काबिलियत को देखकर अरविंद को “रावण” के रोल के लिए साइन कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें :
[…] […]