अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी को आप सभी जानते होंगे. शादी के इतने साल बाद भी दोनों के बीच में प्यार और तकरार आज तक जिंदा है. हाल ही में “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के सेट पर अर्चना पूरन सिंह ने अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए फैंस के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर की थी. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और परमीत सेठी (Parmeet Sethi) की लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है. हाल ही में “द कपिल शर्मा शो” के एक एपिसोड में परमीत सेठी और अर्चना ने दर्शकों के साथ अपनी स्टोरी शेयर की थी.
इस दौरान परमीत ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए कि कैसे दोनों को ओवरनाइट प्यार हो गया था. कुछ समय तक बिना किसी को बताए दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे थे. मजेदार बात तो य़े रही कि डेट करने के बाद शादी का निर्णय भी ओवर नाइट ही था. जब पंडित जी ने दोनों की बातें सुनीं तो वो भी हैरान रह गए थे.
दोस्ती के प्यार में बदलने की दास्ताँ
दरअसल अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर की पार्टी में हुई थी. उस समय अर्चना का इंडस्ट्री में अच्छा नाम था लेकिन परमीत का सफर जारी था. पार्टी में अर्चना सोफ़े पर बैठकर कोई मैग्जीन पढ़ रहीं थीं, अचानक परमीत ने उनके हाथों से मैग्जीन छीन ली. परमीत की ये हरकत देखकर अर्चना को बहुत गुस्सा आया. लेकिन थोड़ी देर बाद परमीत को रियलाइज हुआ कि उन्होंने कोई गलती कर दी है.
जब परमीत को ये पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि अर्चना पूरन सिंह हैं. फिर क्या था, परमीत ने अर्चना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और दोस्ती अचानक ही रिश्ते में बदल गयी. जानकारी के लिए बता दें कि अर्चना परमीत से उम्र में 7 साल बड़ी हैं. शुरुआत में परमीत की फैमिली उनके रिश्ते के खिलाफ थी, पेरेंट्स के शादी से मना करने पर दोनों ने भाग के शादी करने का फैसला रातों रात ले लिया.
पंडित को शादी के लिए देने पड़े पैसे
परमीत ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने रात के 11 बजे भागने का निर्णय लिया और पंडित ढूंढने लगे. काफी मशक्कत के बाद एक पंडित 12 बजे के करीब मिला. जब पंडित ने पूछा कि लड़की बालिग है इस पर उन्होंने कहा मेरे से भी ज्यादा बालिग है. पंडित ने इंकार कर दिया कि मुहूर्त सुबह निकलेगा. लेकिन उन्होंने कुछ पैसे दिए फिर शादी हो गयी.
शुरुआत में परिवार को बुरा लगा लेकिन अब पूरे परिवार ने उन्हें अपना लिया है. फ़िलहाल अर्चना कॉमेडी शोज में बतौर जज नजर आ रहीं हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..