बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान को आज के समय में हर कोई बहुत अच्छे से जानता है. दोनों भाइयों ने काफी सुपरहिट फ़िल्में भी दीं हैं. यहां तक कि कुछ फ़िल्मों में दोनों ने साथ काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसी बात कह दी कि लोग हैरान रह गए थे.
हो गए मलाइका अरोड़ा से अलग
अगर बात निजी जिंदगी की हो तो अरबाज खान ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था. लोगों के लिए वह एक आदर्श कपल बन चुके थे. लेकिन ये रिश्ता महज 18 साल ही चल पाया. साल 2017 में दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
अरहान खान को लेकर बयां किया दर्द
अरहान खान और कोई नहीं बल्कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का बेटा है. जब इंटरव्यू में अरबाज से बेटे को मिलने की बात की गई तो उन्होंने अपना सारा दर्द मीडिया के सामने बयान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह मलाइका से बिना पूछे अपने बेटे से नहीं मिल सकते. इसके लिए उन्हें इजाजत माँगनी पड़ती है. इसके पीछे एक कारण भी है. अलग होने पर अदालत ने अरहान की कस्टडी मलाइका को ही दे दी थी. अब जब भी अरबाज को अपने बेटे से मिलना होता है तब उन्हें मलाइका की इजाजत लेनी पड़ती है.
अगर मलाइका अरोड़ा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों वह इंडियाज बेस्ट डांसर के एक रियलिटी शो में जज की कुर्सी हांसिल किए हुए दिखाई दे रही है. दूसरी ओर दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन