सलमान खान ने अनुपमा स्टाइल में उड़ा दी सबकी धज्जियाँ, एक इंटरव्यू में बोल दी इतनी बड़ी बात

आजकल हर घर में छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले सीरियल्स के दीवाने मौजूद हैं. अनुपमा नाम का सीरियल भी लोगों के दिमाग पर छाया हुआ है. इस शो के दमदार डायलॉग सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं. खास बात तो यह है कि केवल आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कुछ स्टार्स भी अनुपमा शो के डायलॉग्स के कायल हो गए हैं. हाल ही में एक डायलॉग काफी वायरल हो रहा है – मैं घूमूं, फिरूँ, नाचूं, गाऊँ, इससे आपको क्या? जानवी कपूर से लेकर विद्या बालन तक कई एक्टर्स भी इस पर reels बना चुके हैं. लेकिन हाल ही में सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है जो इसी डायलॉग से मेल खाता हुआ है.

परफॉर्मेंस के दौरान किया गया ट्रोल

दरअसल साल 2017 में हुए सैफई महोत्सव में सलमान खान ने परफॉर्मेंस दी थी. उनकी परफॉर्मेंस काफी सुर्खियों में भी रही और सलमान को काफी ट्रोल भी किया गया था. इस मसले को लेकर उन्होंने इंटरव्यू भी दिए. इंटरव्यू में जब उनसे एक अटपटा सवाल पूछा गया तो जवाब में सलमान ने जो कुछ कहा उसे एडिट करके शेयर कर दिया गया था.

अगर आप यह वीडियो देखेंगे तो आपको साफ नजर आएगा कि सलमान खान बोलते नजर आ रहे हैं – “आपको इससे क्या एतराज है. मैं चाहे पैसे कमाने के लिए परफॉर्मेंस करूं या नहीं, मैं पैसों को जलाऊं, नाच में उड़ाऊं, फाडूं, मेरी मर्जी.. मैं चाहे जो भी करूँ” सलमान ने कहा कि उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास है, कृपया उन्हें उनकी जिम्मेदारी ना बताई जाए.

सलमान ने दिया है अनुपमा को यह डायलॉग

लेकिन हाल ही में किसी एक यूजर ने इसी पुरानी वीडियो पर कमेंट कर दिया कि यह डायलॉग सुनकर तो अनुपमा का डायलॉग याद आता है. जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान की इस वीडियो को काफी सपोर्ट भी कर रहे हैं. लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. लोग यहां तक पूछ रहे हैं कि क्या आप पॉलिटिकल पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हो? क्या आपको पॉलिटिक्स की तरफ से कोई जॉब ऑफर की जाए तो आप मना कर दोगे?

कैरियर की बात करें तो सलमान ने काफी हिट फिल्में दी है. सलमान अक्सर लोगों की मदद करते हुए भी नजर आते हैं. इसलिए प्यार से लोगों उन्हें “भाई जान” भी कहते हैं. फिलहाल फ़िल्मों की बात की जाए तो “टाइगर 3” और “भाई किसी की जान” दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली हैं सलमान ने “वांटेड”, “दबंग”, “बॉडीगार्ड”, “एक था टाइगर”, “किक”, “बजरंगी भाईजान”, “सुल्तान”, ‘ट्यूबलाइट” जैसी कई दमदार फिल्में दी हैं. वह हमेशा दर्शकों से वादा करते हैं कि वह एंटरटेन करते रहेंगे. फिलहाल सलमान खान बिग बॉस 16 को लेकर चर्चा में है.

यह भी पढ़ें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *