इतनी संपत्ति के मालिक हैं पत्रकार सुधीर चौधरी, बड़े बड़े अभिनेता नेता भी रह जाएँगे पीछे

सुधीर चौधरी की नीजी ज़िन्दगी, करियर और अवार्ड : सुधीर चौधरी का जन्म 7th जून 1974 में हरयाणा के पालवा जिले में हुआ था। उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। इसके बाद सुधीर ने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ में अपना दाखिला करवा लिया और वहाँ से पत्रकार बनने की राह पर चल पड़े। सुधीर चौधरी का विवाह नीती चौधरी से हुआ और उनका एक बेटा भी है। सुधीर ने अपने करियर की शुरुआत 1990s के दौर में की। वे जी न्यूज के साथ अपने और चैनल के शुरुआती दिनों से जुड़े। 2003 में सुधीर ने जी न्यूज छोड़ सहारा ग्रूप के साथ जुड़ने का सोचा। उन्होंने ‘सहारा समय’ के लॉन्च में बहुत अहम भूमिका निभाई। वे थोड़े समय के लिये, इंडिया टीवी के साथ भी जुड़े रहे। पर 2012 में सुधीर की दोबारा जी न्यूज में वापसी हुई।आज वे आज तक पर ब्लैक एंड वाइट शो होस्ट करते हैं। सुधीर को मीडिया के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिये कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। उन्हें अपने उत्तम कार्य के लिये ‘रामनाथ गोएंका एक्सीलेंस अवार्ड’ से 2013 और 2017 में सम्मानित किया गया है। सुधीर चौधरी की आय व सम्पत्ति 2021 : सुधीर चौधरी पिछले 28 सालों से पत्रकारिता की दुनिया में हैं। वे भारत के सबसे अधिक कमाने वाले एंकर्स में से एक है। 2021 में उनकी नेट वर्थ 3 मिलियन USD यानी करीब 22 करोड़ INR हैं। सुधीर की मासिक कमाई करीब 25 लाख हैं। इसके अलावा सुधीर के पास रीयल स्टेट की बहुत सारी प्रौपर्टी है। जिसमें से अधिकतर उनके गांव में है, और कुछ अन्य शहरों में। सुधीर की कमाई का मुख्य स्त्रोत पत्रकारिता और उनकी एंकरिंग ही हैं। सुधीर एक गुणी पत्रकार और सुलझे हुए एंकर है। उनके बारे में एसा कहा जाता है कि – “आप सुधीर चौधरी को पसंद या नापसंद कर सकते है, पर आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते।” अन्य जानकारी : सुधीर चौधरी आज जिस मुकाम पर है, वहाँ तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी मेहनत और संघर्ष किया है। उन्होंने जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कई आवश्यक मुद्दों पर अपनी आवाज़ उथाई है, वहीं कई बार वे कॉन्ट्रवर्सिस का भी शिकार रहें हैं। हाल ही में कोरोना वायरस के फैलाव के लिये तबलिकी जमात पर आरोप लगाने के लिये उनके विरुद्ध केरल में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा भी इस प्रकार के कुछ आरोप उनपर लग चुके है, जो आमतौर पर अधिकतर पत्रकारों पर कभी न कभी लगाए ही जाते हैं। इन आरोपों के बाद भी डीएनए, जी न्यूज का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है।
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *