बॉलीवुड के टॉप ऐक्टर चंंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बीते दिनों अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक शानदार पार्टी होस्ट की थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट किया गया था. उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऐक्ट्रिस ने सभी का दिल जीत लिया.
शक़्ल से ज्यादा खूबसूरत है दिल
अनन्या की जन्मदिन पार्टी में काफी सेलेब्रिटी ने शिरकत की थी. यूँ तो उनकी लगभग सभी स्टार किड्स से अच्छी बॉन्डिंग है. लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी में कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया था. हाल ही में अनन्या की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर viral हो रहा है. जिसमें पैपराजी अनन्या की फोटो खींच रहे हैं.
फोटो खींचने के चक्कर में गिरे पैपराजी
आप साफ देख सकते हैं कि फोटो खिंचने के के चक्कर में अचानक फोटोग्राफर गिर जाता है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक्ट्रेस अपनी कार में बैठने ही जा रही होती हैं. अचानक इसी बीच पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने के लिए आगे बढ़ते हैं. भीड़ में एक पैपराजी उनकी फोटो लेने के चक्कर में खुद को नहीं सम्भाल पाता और गिर जाता है. जिसके बाद अनन्या उनसे कहती हैं- ‘अरे संभालकर संभालकर।’
अनन्या ने ड्राइवर से मांगी मदद
यह देखकर अनन्या पर रहा नहीं जाता. वह अपने ड्राइवर से कहती हैं. इतने में अनन्या का ड्राइवर गाड़ी से उतरकर गिरे हुए पैपराजी को उठाता है. हालांकि, वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि, अनन्या भी उन्हें अपना हाथ आगे बढ़ाकर ऑफर करती हैं. पैपराजी उठकर जैसे ही खड़ा होता है तब अनन्या उसके गिरने पर चिंता जताते हुए पूंछ लेती हैं- ‘आप ठीक हो न।’
अनन्या के इस वीडियो को देखकर लोग उनको सलाम तक कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
Read More
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन