Jaya Bachchan Mimicry: बीते दिनों सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो viral हुआ था जिसमें वे पैपराजी को गुस्से में कुछ बोलती हुई नजर आयी थीं. इस वीडियो की वज़ह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. हैरान कर देने वाली बात ये है कि एक वीडियो फिर से viral हुआ है जिसमें जया बच्चन के इस गुस्से की मिमिक्री की जा रही है.
कौन है मिमिक्री करने वाला शख्स
वीडियो में मिमिक्री करने वाला कोई और नहीं बल्कि Analee Cerejo हैं. Analee वीडियो में वही लाइन्स बोल रहीं है जो जया बच्चन ने फोटोग्राफर को कही थी. Analee के बोलने का अंदाज और डायलॉग डिलीवरी बिल्कुल जया बच्चन जैसी है.
दर्शकों को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. दरअसल पिछले दिनों जया बच्चन की फोटो क्लिक करते वक़्त एक फोटोग्राफर के कदम लड़खड़ा गए थे तभी जया बच्चन ने कहा कि दुआ करुँगी तुम फिर से गिरो. Analee ने इस viral वीडियो से डायलॉग कॉपी कर लिया और मिमिक्री की, देखते ही देखते ये वीडियो भी viral हो गया.
Social media पर छा गई Analee
बीते दिनों एक लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आया था जिसमें उसने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की आलिया भट्ट की मिमिक्री की थी. अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. Analee ने जया बच्चन जैसा ही मेक अप किया है.
हालांकि जया बच्चन ने मीडिया को जिस तरह से ट्रीट किया उस रवैये की काफी निंदा भी हुई थी. अब जब एनाली ने मिमिक्री का यह वीडियो बनाया है तो दर्शक इसे खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं और लोग उनकी मिमिक्री स्किल्स के फैन हो गए हैं. फ़िलहाल Analee जमकर तारीफें भी बटोर रहीं हैं.
लोगों ने की Analee के टैलेंट की तारीफ
लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इस वीडियो पर कमेंट की लाइन लगी हुई है. किसी ने लिखा है कि “अब तक का सबसे फनी वीडियो यही है” तो किसी ने जया बच्चन स्टाइल में लिखा “डोन्ट एक्ट स्मार्ट”. फ़िलहाल Analee के इस वीडियो से लोग काफी खुश हैं.
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट