Amitabh Bachchan ने सफ़लता मिलने के बाद किया अपने दूसरे बाप को इग्नोर, जिंदगी के आखिरी पडाव में छोड़ दिया उनका साथ

Amitabh Bachchan :  90s के बेस्ट कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर “महमूद अली” को आप सभी जानते होंगे. अपने समय मेंअभिनेता ने फिल्म जगह में धमाल मचा दिया था. वह बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे एक्टर्स की मदद भी किया करते थे. ऐसा कहा जाता है कि महमूद अमिताभ को अपना बेटा मानते थे. हालांकि कुछ समय बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई. ये दूरियां इतनी बढ़ गयीं कि उन्होंने आपस में फिर कभी बात तक नहीं की.

Amitabh Bachchan ने मेहमूद को बताया अपना “गॉडफादर”

शुरुआती दिनों में अमिताभ की किस्मत ने उनका बिल्कुल साथ नहीं दिया. उनकी एक के बाद एक 12 फिल्में फ्लॉप हुईं. उस वक़्त सभी प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म देने से इंकार कर देते थे. लेकिन महमूद को हमेशा यही लगा कि अमिताभ में एक बेहतरीन एक्टर छिपा हैं. जब महमूद प्रोड्यूसर बन गए, तब उन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ ऑफर की.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

बताते चलें महमूद पहले ऐसे इंसान थे जिन्होंने Amitabh Bachchan को पहला लीड रोल दिया. फिल्म सुपर हिट रही. अमिताभ को फिल्मी दुनिया में नयी पहचान मिल गयी. इसके बाद उन्हें ‘जंजीर’ मिली जिसकी ताबड़तोड़ सफ़लता ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया. अमिताभ रातों रात स्टार बन गए. मेहमूद के दुनिया से जाने के बाद अमिताभ ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में उन्हें अपना “गॉडफादर” बताया.

मेहमूद के अनुसार Amitabh Bachchan थे इंडस्ट्री के सबसे घटिया इंसान

एक इंटरव्यू में मेहमूद ने बताया कि उन्होंने अमिताभ की बहुत मदद की है. यहां तक कि उन्होंने अपने घर में रहने के लिए जगह दी. वह उन्हें अपने बेटे से भी बढ़कर मानते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गईं. उन्होंने बताया, “अमिताभ ने मुझे बहुत इज्जत दी. लेकिन उसने मेरा दिल तब दुखाया जब मुझे उसकी जरूरत थी. एक बार उसके पिता हरिवंश राय बच्चन बीमार थे तो मैं उनसे मिलने घर गया था.”

आखिरी समय में मिलना तक जरुरी नहीं समझा

आगे अभिनेता ने बताया  ”जब मेरी बाइपास सर्जरी हुई तो अमिताभ ने मुझे देखना भी जरूरी नहीं समझा. उस दिन अमिताभ ने असली और नकली के बीच का फर्क़ साफ कर दिया. वो इंसान जिसकी मैंने इतनी मदद की उसने जिंदगी के आखिरी पडाव में मुझसे मिलना भी जरूरी नहीं समझा.”

जानकारी के लिए बता दें कि Amitabh Bachchan की आगामी फिल्म “ऊंचाई” का पोस्टर लॉन्च हो चुका है।
इसमें नफीसा अली, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और परिणीति चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़े :-

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185