आम इंसान किसी की दहलीज पर अपने फुटवियर नहीं उतारना चाहता वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने के लिए चप्पल उतार कर आते हैं. लेकिन जब उसे इसकी वजह पूछी गयी तो उन्होंने ऐसा ज़वाब दिया जिसे सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इतनी उम्र का होने के बाद भी अपने फैंस के लिए श्रद्धा रखना एक बहुत बड़ी बात है.
यह बात किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने खुद ही बताई है. उन्होंने बताया कि उनके घर जलसा के बाहर काफी भीड़ उमड़ती है. हालांकि यह भीड़ अब कम होती जा रही है. क्योंकि फैंस के साथ उनका जुड़ाव कम हो गया था. उम्र की वजह से अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझे फैंस से मिलकर बहुत खुशी होती है. हालांकि पहले लोग चिल्ला कर मुझे पुकारते थे लेकिन अब उनकी जगह मोबाइल ने ले ली है. क्योंकि समय काफी बदल चुका है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह फैंस से मिलने से पहले अपने जूते चप्पल उतार देते हैं क्योंकि वह यह सोचते हैं कि फैंस के प्रति उनकी भक्ति सबसे ज्यादा है. और जब भी भक्ति की जाती है तो अपनी चप्पल उतार कर अलग रख दी जाती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की उम्र 80 साल की हो चुकी है वह आज भी सुबह-सुबह अभिवादन करते हैं. इस मीटिंग को बिग बी ने दर्शन का नाम दिया है. जब अमिताभ बच्चन से उनके फैंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ फैंस की फोटो भी शेयर की. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया में कुछ पिक्चर्स दिवाली डेकोरेशन के भी पोस्ट किए हैं. हालांकि कोविड-19 के बाद उन्होंने फैंस से मिलना बंद कर दिया था लेकिन कुछ महीने पहले से यह दौर फिर से शुरू हो गया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट भी कर रहे हैं .कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी के अलग-अलग रूप अक्सर देखने को मिलते हैं.
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट