अमिताभ बच्चन की दमदार हेयर स्टाइल के पीछे थी इस फेमस हेयर स्टाइलिस्ट की कलाकारी, बच्चन परिवार के थे ख़ास

70 के दशक के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एक्टिंग तो काबिले तारीफ थी. इसके साथ साथ उनकी हेयर स्टाइल भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर थी. उस समय उनकी हेयर स्टाइल को काफी युवा फॉलो भी किया करते थे. जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ के हेयर स्टाइलर एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखते थे.

“रेशमा और शेरा” से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन और हकीम का सफर

Amitabh Bachchan with famous hair styler Hakeem

बॉलीवुड फिल्मों में अमिताभ बच्चन की हेयर स्टाइल बनाने वाले ये शख्स उनकी फैमिली के काफी क्लोज थे. उनका नाम हकीम कैरानवी था . हकीम मेरठ से लगे कैराना शहर के रहने वाले थे. कहा जाता है कि वे इंडिया के सबसे पहले सेलेब हेयर ड्रेसर रहे थे. जब अमिताभ की फिल्म “रेशमा और शेरा” रिलीज हुई तब उनकी हेयर स्टाइलिंग काफी पॉपुलर हो गई थी. यह हेयर स्टाइलिंग हकीम कैरनवी ने ही की थी.

एक बार हकीम और अमिताभ बच्चन आपस में बातें कर रहे थे तभी हकीम ने उनको कान तक बाल बढ़ाने की सलाह दी. अमिताभ को पहले यह ठीक नहीं लगा लेकिन हकीम के बार-बार कहने पर उन्होंने अपना लुक चेंज कर दिया. देखते ही देखते यह हेयर स्टाइल अमिताभ की एक फेमस हेयर स्टाइल बन गई. धीरे-धीरे हकीम का नाम भी बॉलीवुड में पॉपुलर होता गया.

अभिषेक बच्चन के मुंडन के लिए हकीम को बुलाया गया घर

इन्होंने केवल अमिताभ बच्चन की ही नहीं बल्कि दिलीप कुमार, सुनील दत्त और विनोद खन्ना की भी हेयर स्टाइलिंग की है. खबरों के मुताबिक हकीम अमिताभ बच्चन की फैमिली के इतने क्लोज थे कि अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक के मुंडन के लिए भी हकीम को बुलाया था. घर के ही गार्डन में बिग बी ने अपने जूनियर बच्चन का मुंडन कराया था.

मीडिया के मुताबिक हकीम ने अब सारा कार्य भार अपने बेटे आलम को सौंप दिया है.आलिम का नाम बॉलीवुड के टॉप हेयर ड्रेसर्स में शुमार है. साल 2015 की अगस्त में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने हकीम की जमकर तारीफ भी की थी. इतना ही नहीं रणबीर कपूर से लेकर शाहरुख खान तक, इन सभी की हेयर स्टाइलिंग आलम ही करते हैं.

यह भी पढ़ें

अफेयर का नाम सुनकर चढ़ा अमिताभ बच्चन का पारा, आखिर क्यूँ जया बच्चन पर भड़के अमिताभ

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *