अमिताभ बच्चन ने जहां एक ओर बेहद शांत और शालीन छवि बनाई है वहीं दूसरी ओर जया बच्चन छोटी-छोटी बातों को भी दिल से लगा लेती हैं. लेकिन कई बार अमिताभ और जया के बीच झगड़े का कारण एक्टर का गुस्सा रहा है. अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के गुस्से का जिक्र मशहूर जर्नलिस्ट करण थापर ने अपनी किताब Devil’s Advocate: The Untold Story में भी किया है.
अमिताभ बच्चन एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था सबसे बड़ी वज़ह
1992 में अमिताभ के घर “प्रतीक्षा” में एक इंटरव्यू लिया गया था. उस इंटरव्यू में कुछ सवाल अफेयर्स के बारे में भी थे. एक सवाल उनसे कुछ इस तरह पूछा गया, “क्या शादी के बाद भी आपका किसी के साथ अफेयर रहा?” इतना सुनकर अमिताभ को गुस्सा आ गया. लेकिन वो लगातार खुद पर काबू करते रहे.
रेखा के संग अफेयर पर जब सवाल बढ़ने लगे तो अमिताभ ने साफ इंकार कर दिया कि उनके और रेखा के बीच कभी कुछ नहीं था. एक्टर से उनके और परवीन बॉबी के अफेयर पर भी काफी सवाल उठाए गए, लेकिन उन्होंने साफ़ कहा कि ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ था. इंटरव्यू के दौरान जब जया बच्चन से बात हुई, तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने पति पर पूरा विश्वास है.
खाने की टेबल पर निकला गुबार
उसी दिन शाम को जब जया बच्चन डाइनिंग टेबल पर खाना लगा रही थीं, तो उन्होंने अमिताभ से पूछ लिया कि क्या वह चावल लेना चाहेंगे. बस इसी बात पर अमिताभ अपनी पत्नी जया पर बुरी तरह गुस्सा करने लगे.
अमिताभ ने गुस्से में कहा कि – जब मैंने कभी नहीं खाए तो आप अब क्यों पूछ रही हैं? अमिताभ का इस तरह का रिएक्शन देखकर जया बच्चन चुप रहीं. लेकिन फिर भी अमिताभ का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था.हालांकि अमिताभ का गुस्सा देखकर जया बच्चन को सारी बातें साफ समझ आ रहीं थीं.
यह भी पढ़ें :