Amitabh Bachchan : बेह्तरीन ऐक्टिंग के दम पर फिल्म जगत में अपना सिक्का जमाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन अपने आप में ही एक मिसाल बन चुके हैं. आज बिग बी करोड़ों लोगों के पसंदीदा स्टार ही नहीं बल्कि एक स्टाइल आइकन भी हैं. 11 अक्टूबर को अभिनेता अपना 80वां जन्मदिन धूम धाम से मनाने वाले हैं. सदी के इस महानायक की जिंदगी में ऐसा भी दिन आया था कि उन्हें अपना आलीशान बंगला गिरवी रखना पड़ा. आइये जानते है पूरी घटना..
एबीसीएल ने कर दिया था Amitabh Bachchan को बर्बाद
अमिताभ बच्चन ने 1995 में अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का फैसला लिया. कंपनी का नाम एबीसीएल यानी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Amitabh Bachchan Corporation Limited ) रखा गया. बिग बी की इस कंपनी ने मिस वर्ल्ड जैसा मेगा इवेंट भी ऑर्गनाइज कराया.

जिसमें विजय माल्या को जज के तौर पर आमंत्रित किया गया. उस समय पहली बार मिस वर्ल्ड जैसा इवेंट बाहर किसी देश में हुआ था. इससे पहले Amitabh Bachchan की कंपनी एबीसीएल 15 फिल्में बना चुकी थी.
घर को रखना पड़ा था गिरवी
फ़िल्में बनाने तक सब फिर भी ठीक रहा. लेकिन मिस वर्ल्ड के बाद से ही कंपनी को नुकसान होने लगा. दिवालिया होने के सफर की शुरुआत हो गयी. इस इवेंट से इतना नुकसान हुआ कि बिग बी पर लाखों का कर्जा आ गया.
कंपनी की शुरुआत करते वक़्त उनका लक्ष्य हजार करोड़ तक पहुँचने का था. उसके बाद भी उन्होंने कुछ फ़िल्में बनाई वो भी बुरी तरह फ्लॉप गयीं. उनकी कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी गयी. बैंक उन्हें नोटिस भेजने लगी. सारे मामलों को हल करने के लिए बिग बी ने अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’तक गिरवी रख दिया.
नहीं जुटा पाए एबीसीएल के लिए फंड
बंगले को गिरवी रखकर वो एबीसीएल के लिए फंड जुटाना चाहते थे लेकिन केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन बोर्ड ने एबीसीएल को बीमार कंपनी घोषित कर दिया.

एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने बताया कि यश चोपड़ा ने उस वक़्त उनकी काफी मदद की. जैसे ही यश चोपड़ा को अमिताभ के दिवालिया होने की बात पता चली उन्होंने अपनी “मोहब्बतें” फिल्म में बिग बी को एक रोल ऑफर कर दिया. उसी दौरान अमिताभ को “केबीसी” नाम का एक प्रोजेक्ट मिला जो आज भी हर घर में देखा जाता है. जहां से उनके सफर की एक नयी शुरुआत हो गयी.
यह भी पढ़े :
[…] […]
[…] […]