बॉलीवुड की खान तिकड़ी के बारे में आपको तो पता ही होगा जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार के नाम लिए जाते हैं. एक वक्त पहले ऐसा था कि जब तीनों खानों में अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. लेकिन धीरे-धीरे इन तीनों के बीच अनबन होने लगी और यह अनबन लंबे वक्त तक चलती रही, कुछ अनबन ने सुर्खियों का रूप ले लिया. ऐसा कहा जाता है कि सलमान और शाहरुख के बीच तो काफी लंबे वक्त तक एक कोल्ड वॉर चला था. लेकिन हाल ही में आमिर ने कुछ ऐसा लिख दिया कि वह आज कल न्यूज मीडिया की हेडलाइंस बन चुका है.
कुत्ते का नाम था शाहरुख
बॉलीवुड के स्टार्स में अक्सर कुछ ना कुछ गॉसिप सुनने को मिलती है. लेकिन फिलहाल यह मामला काफी चर्चा में रहा था. दरअसल आमिर ब्लॉग लिखा करते थे. उन्होंने ब्लॉग में लिखा था कि “शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूं, इससे ज्यादा मुझे क्या चाहिए?”
इसी ब्लॉग में उन्होंने सफ़ाई भी दी कि शाहरुख उनके पालतू कुत्ते का नाम है. उन्होंने लिखा कि “मैं जनता को बता देना चाहता हूं कि शाहरुख एक कुत्ते का नाम है.” अगर बात की जाए इस घटना की तो यह घटना गजनी फिल्म के दौरान हुई थी.
शाहरुख ने दिया रिएक्शन
एक बार रजत शर्मा के शो के दौरान शाहरुख खान से जब इस बात को पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि मुझे यह सब इतना फनी नहीं लगा. यह सुनकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुत्ता बन जाऊं और एक बार तो काट ही लूँ.
इसके बाद उन्होंने बोला कि मैं जानता हूं कि उन्होंने यह बात मुझे लेकर नहीं कही थी. दरअसल बात ये थी कि आमिर ने एक नया घर लिया था जिसके केयरटेकर शाहरुख के फ्रेंड थे और उन्होंने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रख लिया था. शाहरुख ने कहा कि “उन्होंने यह बात कैसे भी कही हो लेकिन मुझे पता है, मेरे बच्चों को यह बात अच्छी नहीं लगेगी”
आर्यन और सुहाना के पास गए आमिर
आमिर शाहरुख के दोनों बच्चों के पास गए और उन्होंने सारी बातें साफ़ कीं. उन्होंने बताया कि वह उनके पिता का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं. उनके कहने का मतलब यह बिल्कुल नहीं था. इस तरह आमिर ने आर्यन और सुहाना से मिलकर सारा मामला रफा-दफा कर दिया.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन