अल्लु अर्जुन साउथ की फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं।’ बनी’, ‘सैरंडु’, ‘रुद्रमादेवी’, ‘सन ऑफ सत्यमुर्थी’ जैसी कई हिट फिल्मे देने वाले अल्लु अर्जुन की साउथ में ही नहीं पूरे इंडिया में फैन फॉलोइंग हैं। आज हम जानेंगे अल्लु की कमाई, फिल्मों, नेट वर्थ और उनके अन्य प्रशंसनीय कार्यों के विषय में।
अल्लु अर्जुन फिल्म्स और कमाई
पहले एनिमेटर बनने की चाह रखने वाले 38 वर्षीय अल्लु अर्जुन को उनकी किस्मत फिल्मों की दुनिया में ले आई। अल्लु ने टॉलीवुड में 2003 में रिलीज फिल्म ‘गंगोत्री’ से डेब्यु करने से पुर्व बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में रिलीज फिल्म ‘विजेता’ में भी कार्य किया हैं। अल्लु को पहचान 2004 में आई ‘आर्या’ और 2005 में आई ‘बनी’ से मिली, जो आज भी उनकी सबसे प्रचलित फिल्मों में से एक हैं।
हालही में अल्लु की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo रिलीज हुई है, जो 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर टॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शांति हो गई हैं। अल्लु अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाते नजर आए हैं। उन्हें अपनी एक्टिंग के साथ ऐक्स्पेरिमेंट करना पसंद हैं। जिसके उन्हें सदैव सकारात्मक परिणाम ही मिले हैं। अल्लु ने अपने करियर में 5 फिल्म फेयर अवार्ड और 2 नंदी अवार्ड भी जीते हैं। वे अपनी हर फिल्म के लिये ₹10 करोड़ बतौर फीस लेते हैं।ब्रांड्स और समाजकार्य
अल्लु अर्जुन साउथ की और पूरे इंडिया की कई ब्रांड्स के एंबेसडर हैं और रह चुके हैं। वे पार्ले एग्रो, फ्रूटी, रेडबस, कॉलगेट मेक्स फ्रेश और लॉट मोबाइल के ब्रांड एंबेसडर हैं। अर्जुन हर एक ब्रांड के प्रमोशन के लिये ₹3 करोड़ बतौर फीस लेते हैं।
कोरोना काल में अल्लु ने टॉलीवुड इंडस्ट्री द्वारा बनाए #CoronaCrisisCharity फंड में ₹20 लाख दान किये हैं। ये फंड कोरोना के समय काम बंद होने से पीड़ित इंडस्ट्री के बेकस्टेज वर्कर्स की सहायता के लिये जमा किये जा रहा हैं। अल्लु समाजकार्य से जुड़े कार्यो के लिये काफी उत्साहित रहते हैं। यहाँ तक की वे अपना प्रत्येक जन्मदिन 8 अप्रैल को मानसिक तौर से पीड़ित बच्चों के साथ मनाते हैं।
नेट वर्थ, वेतन और असेट्स
अपनी फिल्मों और ब्रांड्स के चलते अर्जुन कुल $47 मिलियन यानी ₹350 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं। उनकी मासिक कमाई ₹32 करोड़ के करीब आंकी गई है। अर्जुन की सम्पत्ति में 100 करोड़ का लक्सरी बंगला, हैदराबाद में ‘800 जुबली’ नाम से नाइट क्लब, और हैदराबाद में ही स्थित उनका शानदार ऑफिस हैं
ज्यादातर सेलिब्रिटीस की तरह अर्जुन को भी महंगी गाड़ियों का खूब शौक हैं। अर्जुन के पास ₹2.50 करोड़ की शानदार रोजर वॉगयु हैं। इसके अलावा उनके पास ₹80 लाख की बीएमड्ब्लु X5, ₹1.20 की जॉगर XJL, और ₹86 लाख की ऑडी A7 भी हैं। अल्लु की वैनिटी वैन की कीमत भी करीब ₹7 करोड़ हैं।
अल्लु का विवाह उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी से साल 2011 में हुआ था। स्नेहा और अल्लु के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अबतक काफी सफलता पाई हैं, हम आशा करते हैं, कि आगे भी वे इसी प्रकार सफलता पाते रहे।